रायगढ़। फोर्टिस ओपी जिंदल हास्पीटल रायगढ़ में हाल ही में एक अत्यंत जटिल और चुनौतीपूर्ण शल्यक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई। हमारे स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आंचल अग्रवाल ने 40 वर्षीय अविवाहित महिला का हिस्टरेक्टॉमी (गर्भाशय निकालने की सर्जरी) किया। रोगी लंबे समय से पेट में भारीपन और गाँठ जैसी समस्या से परेशान थीं। जाँच करने पर पता चला कि उनका गर्भाशय असामान्य रूप से बढक़र लगभग 24 सेंटीमीटर 18 सेंटीमीटर आकार का हो गया था और उसका वजन लगभग 3 किलोग्राम था। साथ ही, रोगी का हीमोग्लोबिन मात्र 5 ग्राम था, जो गंभीर स्थिति को दर्शाता था।
रोगी को ऑपरेशन से पहले तीन यूनिट रक्त चढ़ाया गया, जिसके बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। डॉ. आंचल अग्रवाल और उनकी टीम ने यह जटिल सर्जरी लगभग डेढ़ घंटे में अत्यंत सावधानी और निपुणता के साथ सम्पन्न की। उल्लेखनीय है कि पूरी सर्जरी के दौरान रक्त की कोई क्षति नहीं हुई और ऑपरेशन बिना किसी जटिलता के सफलतापूर्वक पूरा हुआ।
यह उपलब्धि न केवल हमारे चिकित्सा विशेषज्ञों की दक्षता का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि फोर्टिस ओपी जिंदल हास्पीटल रायगढ़ अत्याधुनिक तकनीक और अनुभवी टीम की बदौलत हर जटिल मामले का सफल उपचार करने में सक्षम है। नीचे दी गई तस्वीरें इस सफल शल्यक्रिया की झलक प्रस्तुत करती हैं।
फोर्टिस ओपी जिंदल हास्पीटल में जटिल आपरेशन कर बचाई महिला की जान
डाक्टर आंचल अग्रवाल की मेहनत रंग लाई
