बिलासपुर। भारतीय रेल में 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर प्रात: 08.30 बजे श्री तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नेतृत्व में उसलापुर स्टेशन में श्रमदान किया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक, सभी विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर, मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर महाप्रबंधक द्वारा उसलापुर स्टेशन परिसर में रेलवे स्कूल के बच्चों द्वारा बनाई गई स्वच्छता पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा बच्चों से वार्तालाप कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने स्टेशन पर सुरक्षा उपकरणों का जायजा लिया एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित हो रहे उसलापुर स्टेशन में यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, लिफ्ट, टिकट काउंटर तथा खानपान स्टालों की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया।
इसके अतिरिक्त, स्टेशन पर पहुंची कानपुर–दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी कोच का निरीक्षण कर महाप्रबंधक ने यात्रियों से संवाद किया और यात्री सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विविध गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं जिनमें स्वच्छता शपथ एवं जागरूकता, महात्मा गांधी जयंती एवं स्वच्छ भारत दिवस, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ पटरी, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर, स्वच्छ प्रसाधन, स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छता प्रतियोगिता, सिंगल यूज़ प्लास्टिक को ना, स्वच्छता समीक्षा एवं स्वच्छता जागरूकता रैली प्रमुख हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य स्वच्छता को जनआंदोलन का स्वरूप प्रदान करना है। इस अवसर पर यात्रियों को संदेश दिया गया कि वे कचरा निर्धारित डस्टबिन में डालें, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करें, स्टेशन एवं गाडिय़ों में गंदगी न फैलाएँ, और हर स्थान पर स्वच्छता बनाए रखें।
स्वच्छता पखवाड़ा एवं गांधी जयंती के अवसर पर महाप्रबंधक के नेतृत्व में उसलापुर स्टेशन में श्रमदान का हुआ आयोजन
