बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ़) की सीआईबी बिलासपुर एवं टास्क टीम/बिलासपुर ने स्थानीय थाना-तोरवा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर मोबाइल लूटपाट में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनके कब्जे से 7 मोबाइल जब्त किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग रू. 1,20,000/- (एक लाख बीस हजार रुपये) आंकी गई है। वहीं एक आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।
घटना का खुलासा उस समय हुआ जब 24 सितम्बर 2025 को सीआईबी बिलासपुर एवं टास्क टीम द्वारा ट्रेनों की चेकिंग के दौरान बिलासपुर पूर्वी यार्ड में एक यात्री, मेहदी हसन (निवासी – मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल) ने शिकायत की कि वह हावड़ा से रायपुर तक हावड़ा-मुंबई मेल (12810) से यात्रा कर रहा था। बिलासपुर स्टेशन से पहले हेमूनगर ओवर ब्रिज के पास कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर मोबाइल छीन लिया। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने तत्परता से स्थानीय पुलिस को अवगत कराया और संयुक्त छापेमारी में आरोपियों को पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रवीण यादव उर्फ नानचा, सिरगिट्टी, बिलासपुर, अंकुश ललपुरे, हेमूनगर, बिलासपुर, अखिलेश दास मानिकपुरी, सिरगिट्टी, बिलासपुर व नीतेश यादव, शंकर नगर, तोरवा, बिलासपुर को गिरफ्तार किया है। वही राहुल ठाकुर, हेमूनगर, तोरवा, बिलासपुर फरार है, उक्त घटना में शामिल आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे इस क्षेत्र में कई बार मोबाइल छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और आदतन अपराधी हैं। इनमें से प्रवीण यादव उर्फ नानचा एवं राहुल ठाकुर पर हाल ही में भी छिनतई के प्रकरण दर्ज हुए हैं।
रेलवे सुरक्षा बल व पुलिस ने किया मोबाइल लूटपाट करने वाले गिरोह का भांडाफोड़



