रायगढ़। अरविन्द कुमार सिन्हा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायगढ़ के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन श्री जितेन्द्र कुमार ठाकुर, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश रायगढ़ के द्वारा छात्र/छात्रों को मोटरयान अधिनियम से संबंधित जानकारी दी गई। श्री जगदीश राम, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश रायगढ़ के द्वारा भी छात्र/छात्रों को टोनही प्रताडऩा निवारण अधिनियम 2005 के संबंध में यह जानकारी दी गई कि छ.ग.राज्य के अंतर्गत पुराने समय से ही जादू-टोना जैसी कुरीतियां एवं अंधविश्वास व्याप्त है। केवल इतना नही बल्कि महिलाओं को टोनही के नाम से कलंकित एवं प्रताडित भी किया जा रहा है और समाज में ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण मान्यता के कारण ही अत्याचार, कलह एवं हिंसा का वातावरण बना रहता है। छ.ग.टोनही प्रताडऩा अधिनियम 2005 के नाम से इस अधिनियम का निर्माण किया जिससे समाज में स्वस्थ मानसिकता कायम हो सके और टोनही के नाम से उपेक्षित एवं प्रताडि़त व्यक्तियों को विधिक सुरक्षा प्रदान की जा सकें तथा शिक्षा संबंधित अधिकार के बारे में जानकारी दिया गया।
गुलापन राम यादव, न्यायिक मजिस्टे्रट रायगढ़ के द्वारा साईबर से होने वाले अपराध के संबंध में जानकारी दिया गया तथा बच्चों को गुड-टच बेड-टच से भी अवगत कराया गया। सुश्री प्रांजलि नेताम न्यायिक मजिस्टे्रट के द्वारा बच्चों को पाक्सों एक्ट के संबंध में जागरूक करते हुए बताया गया कि पाक्सों एक्ट का मतलब प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रन फ्राम सेक्सुअल आफेंस एक्ट है इसे 2012 में लागू किया गया था ये बच्चों के खिलाफ होने वाले यौन शोषण को अपराध साबित करता है, यह कानून 18 साल के कम उम्र के लडक़े और लड़कियों पर समान रूप से लागू किया जाता है।
श्री सौरभ बारा न्यायिक मजिस्टे्रट के द्वारा बच्चों को साईबर से होने वाले अपराध के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी भी कंप्यूटर का अपराधिक स्थान पर मिलना या कंप्यूटर से कोई अपराध करना कंप्यूटर अपराध कहलाता है, कंप्यूटर अपराध में नेटवर्क शामिल नही होता है, किसी कि निजी जानकारी को प्राप्त करना और उसका गलत इस्तेमाल करना किसी की भी निजी जानकारी कंप्यूटर से निकाल लेना या चोरी कर लेना भी साईबर अपराध है। उक्त विधिक जागरूकता शिविर में प्राचार्य उत्तम मेमोरियल कालेज तथा कर्मचारीगण, विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ से पैरालीगल वालिंटियर्स उपस्थित हुए। उक्त कार्यक्रम में 200 संख्या में छात्र/छात्रों ने विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से लाभान्वित हुए।
उत्तम मेमोरियल कालेज में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
