रायगढ़। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की एक दिवसीय बैठक हैदराबाद में सम्पन्न हुई।जानकारी देते हुए छग प्रान्तीय अग्रवाल संगठन के प्रसार सचिव कमल मित्तल ने बताया कि उक्त बैठक में राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल,राष्ट्रीयअध्यक्ष सुशील गुप्ता,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोकअग्रवाल, प्रान्तीयअध्यक्ष नेतराम अग्रवाल,महामंत्री मनोज,महेंद्र सेक्सरिया,जयदेव सिंघल,अशोक मोदी,अग्रवाल युवा संगठनअध्यक्ष आशीष सक्सरिया,सुरेश मंगल,सुभाष गोयल,पंकज अग्रवाल,श्रीमती अनिता अग्रवाल सहित काफी संख्या में देश के कोने – कोने से आए विशिष्ट अग्रजन व आमंत्रित मौजूद थे। बैठक में सर्वप्रथम अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं सम्मुख दीप प्रज्वलित कर आरती की गई तत्पश्चात बैठक आरंभ हुई जिसमें आमंत्रितों व बैठक में आये अग्रजनो की राय सुझाव लेकर समाज से सम्बंधित अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।देश व राज्यो में समाज के संगठन को ओर भी सशक्त करने हेतु व राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने हेतु जोर दिया गया। इस बैठक में छग प्रान्तीय अग्रवाल संगठन के लिये गौरव की बात रही कि आयकर अपीलीय समिति के सदस्य मधुसूदन सावडिया मंच में सम्मानित हुए वही राज्य के विभिन्न प्रशासनिक व अन्य पदों को सुशोभित कर रहे अग्र समाज के बंधुओं का करतल ध्वनि के साथ गर्वीला सम्मान हुआ। हैदराबाद की बैठक का आयोजन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आर एन गुप्ता के मार्गदर्शन में हैदराबाद के अग्र बंधुओ ने राष्ट्रीय महामंत्री गिरीश मित्तल व राजेश भरुका के साथ शानदार ढंग से किया जो सक्रियता से जुटे रहे जिसके कारण आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। छग प्रान्तीय अग्रवाल संगठन की अधिकाधिक उपस्तिथि व पूरे वर्ष भर प्रदेश में सतत सक्रियता के लिये विशेष सराहना हुई।