रायगढ़। शहर के श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति की अभिनव पहल से अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है व विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तरह विगत 12 से आगामी 22 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह और शाम के समय शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यगण अग्रोहा भवन के अतिरिक्त निर्धारित स्थानों में बड़ी भव्यता के साथ महाआरती पूजा में शामिल हो रहे हैं। जिसका भी अच्छा आध्यात्मिक माहौल है और महाराजा अग्रसेन के जयकारे से समूचा अंचल गुंजायमान है।
दादी समिति ने की महाआरती
विगत दिवस दादी समिति की सभी सदस्यों ने माता माधवी, राधा ,कृष्ण के रूप में सजे बच्चों की मनमोहक छवि देखते ही बन रही थी। दादी जी के जयकारे के साथ नाचते झूमते अग्रसेन जी की आरती के लिये जाते दादी रानी सत्ती सेवा समिति के सदस्य पंक्तिबद्ध हो कर चल रहे थे। और डांडिया थामे पुरुष भी नाचते गाते चल रहे थे।दादी समिति की महिलाओं ने राजस्थानी श्रृंगार कर तेरह दादी की मनमोहक मूर्ति फूल मालाओं के साथ सजा के चल रही थीं। सबने एक स्वर में महाराजा अग्रसेन व माता माधवी की महाआरती की ओर फिर परिसर में दादी जी की महाआरती की। राधा कृष्ण बने बच्चो ने रास की धुन में आकर्षक नृत्य किया और दादी समिति की महिला सदस्य भी जमकर थिरकीं।वहीं 108 दीपों से महाराजा अग्रसेन की महाआरती की और अग्रोहा भवन जय श्री अग्रसेन महाराज के जयकारे से गुंजायमान हो गया। समिति से जुड़ी सुरुती झुनझुनवाला व रचिता अग्रवाल गायिका ने मधुर आवाज से दादी जी की आरती व भजनों से अग्रोहा भवन परिसर को दादीमय किया। वहीं महाआरती में दादी सेवा समिति के सभी सदस्यगण शामिल हुए। वहीं महाआरती में दादी समिति अध्यक्ष दर्शना सिंघल, पूर्व अध्यक्ष आशा टाइटन, ममता- कमल अग्रवाल, संतोष चिराग, विनिता मित्तल, रोमी निगानिया, सुभाष चिराग, आनंद बेरीवाल, घनश्याम गुप्ता, अमित मोदी, कैलाश अग्रवाल किरण पटवारी , मधु बोदिया ,आशा एयरटेल, किरण मित्तल हेमा अग्रवाल विजय अग्रवाल बजरंग बीके भी दादी समिति से शामिल हुएसहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।
बेरी गाँव की तर्ज पर निकली यात्रा
आज 19 सितंबर की सुबह 9 बजे बेरीवाल परिवार के सदस्यों ने बेरी गाँव की तर्ज पर खूबसूरत शोभा यात्रा गौरीशंकर मंदिरों से निकाली जो गौरीशंकर मंदिर से भव्य बाजे – गाजे व जयकारे के साथ अग्रोहा भवन पहुँची जहां शोभा यात्रा में शामिल सभी सदस्यों ने विधिवत ढंग से महाराजा अग्रसेन व माता माधवी की पूजा अर्चना कर मधुर भजन गीत संग थिरके। महाआरती में नितिन बेरीवाल, पूजा बेरीवाल, संजय अग्रवाल, संजय मोदी, कन्हैया अग्रवाल, विकास कसेरा, कन्हैया बेरीवाल, सुरेश बेरीवाल, आशीष बेरीवाल, रेणु बेरीवाल, हेमलता अग्रवाल, सरिता गोयल, संगीता अमलडीया, ज्योति अमलडीया, नरेश अमलडीया, प्रभु अमलडीया, खूबचंद, माया अग्रवाल, बबीता गोयल, सृष्टि गोयल, विनीता मोदी,संगीता महालक्ष्मी, ममता अग्रवाल, आनंद नहाडिया, मंजू नहाडिया सहित अनेक सदस्यगण शामिल हुए।
पारंपरिक परिधानों में सज धजकर श्याम महिला इकाई ने महाआरती
महाआरती कार्यक्रम के अन्तर्गत विगत 18 सितंबर की शाम को शाम महिला इकाई के सभी सदस्यों ने गौरीशंकर मंदिर से भव्य बाजे गाजे के साथ अग्रोहा भवन पहुँचे। सभी सदस्यगण पारंपरिक परिधानों में सज धजकर परंपरानुसार महाराजा अग्रसेन व माता माधवी की पूजा अर्चना की जो बेहद ही खास रहा। महाआरती के इस कार्यक्रम में श्याम महिला इकाई से रमा देवी अग्रवाल, मंजू चिराग अध्यक्ष, ममता अग्रवाल, रिंकी केडिया, सरोज अग्रवाल, कंचन बेरीवाल, मंजू महमिया, रचना केडिया, सीमा चरक, मीना मित्तल, सुनीता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, सविता प्रतीक सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।
समाज के सभी लोग महाआरती में अवश्य भाग लें
कार्यक्रम संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा ने अग्र समाज के सभी लोगों से निवेदन किया है कि सुबह व शाम छह बजे के अग्रकुल देव महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती भव्यता के साथ की जा रही है। इस पुनीत महाआरती में अग्र समाज के सभी लोग श्रद्धा से शामिल होकर पितृपक्ष के पावन अवसर पर कुल देव महाराजा अग्रसेन जी का आशीर्वाद लेकर पुण्य के भागी बनें। इसी तरह निर्धारित स्थानों में विगत 12 से आगामी 22 सितंबर तक सुबह व शाम को होने वाली महाआरती में अवश्य शामिल होकर हर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दें। वहीं आज 19 सितंबर की शाम छह बजे मित्र कला महिला समिति की मीना अग्रवाल, वीणा डालमिया, मोनिका, सुषमा डालमिया, निकिता अग्रवाल, रमा अग्रवाल सहित अनेक सदस्यगण भव्यता से पूजा अर्चना व महाआरती करेंगे।
निसदिन सुबहो – शाम हो रही महाराजा अग्रसेन की महाआरती
अग्र समाज के लोग उत्साह के साथ ले रहे भाग, शहर में अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन
