रायगढ़। बीती रात एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ने सडक़ पर बैठे मवेशियों को अपनी चपेट में ले लिया, इससे एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गौ-सेवकों ने उपचार कराते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर थाना पहुंच गए थे, लेकिन आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को शांत कराया।
उल्लेखनीय है कि आवारा मवेशियों को संरक्षित करने से आए दिन सडक़ हादसे के शिकार हो रहे हैं, ऐसे में कोतरारोड थाना क्षेत्र में बुधवार को देर रात करीब 11 बजे के आसपास जिंदल की तरफ से भगवानपुर की ओर आ रही एक रफ्तार ट्रेलर चालक ने सडक़ पर बैठे मवेशियों को अपनी चपेट में ले लिया, इससे एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि मवेशी ट्रेलर के नीचे फंस गया था, जिसे चालक ने आनन-फानन में निकाल कर मौके से फरार हो गया। ऐसे में इसकी जानकारी गौ-सेवकों को दी गई, जिससे उनके द्वारा मौके पर पहुंच कर घायल मवेशी को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया और गुरुवार को सुबह गौ-सेवक संघ कोतरारोड थाना पहुंच गए, इस दौरान उन्होंने आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर करनी मांग करने लगे, साथ ही उनका कहना था कि अगर रफ्तार पर लगाम लगाते हुए दुर्घटनाकारित वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया, इससे सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। ऐसे में थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाईश देते हुए प्रदर्शन को खत्म कराया और आरोपी चालक के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की आश्वासन दिया।
क्या कहती है पुलिस
इस संंबंध में कोतरारोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि बीती रात भगवानपुर ईला मॉल के पास एक ट्रेलर चालक ने मवेशी को कुचल दिया था, जिससे एक मवेशी की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर है। वहीं तत्काल आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ट्रेलर ने मवेशियों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल
गौ-सेवक संघ ने किया चक्काजाम, एफआईआर के बाद मामला हुआ शांत, कोतरारोड थाना क्षेत्र की घटना
