रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओं ने कमर कस ली है। आयोजन की तैयारी पूरी हो सके, इसलिए बीजेपी के पदाधिकारियों ने पिछले दिनों बैठक की। प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी ने मंगलवार को एकात्म परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में जनसेवा से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।
प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा की शुरुआत 17 सितंबर को रक्तदान शिविर से होगी। प्रदेशभर में हर शिविर में कम से कम 75 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर सहित देश के 75 बड़े शहरों में नमो मैराथन होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ से रायपुर और बिलासपुर को चुना गया है। उन्होंने बताया कि 17 से 24 सितंबर तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन भी प्रसारित किया जाएगा। स्कूल, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और मंदिरों सहित ऐतिहासिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। हर बूथ पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधारोपण भी होगा। सेवा पखवाड़ा के तहत मोदी के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री, प्रदर्शनी और प्रबुद्ध वर्ग संवाद कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही दिव्यांग और विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। भाजपा सांसद खेलकूद प्रतियोगिता और विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित करेगी। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बूथ स्तर पर माल्यार्पण होगा, जबकि 2 अक्टूबर को गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके विचार आत्मसात किए जाएंगे। प्रेस वार्ता में प्रदेश मंत्री व अभियान की सदस्य हर्षिता पांडेय, जयंती पटेल, अमित साहू, अवधेश चंदेल और डॉ. किरण बघेल भी मौजूद रहीं।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा का सेवा पखवाड़ा
मैराथन, ब्लड डोनेशन कैंप और सफाई अभियान का होगा आयोजन



