रायगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले शिक्षक स्मृति सम्मान में रायगढ़ जिला के शास. उच्च.माध्य. विद्या तारापुर के प्रभारी प्राचार्य एवं व्याख्याता, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल को डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया है। 5 सितंबर 2025 शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर रायपुर राजभवन के दरबार हाल छत्तीसगढ़ मंडपम ) में राज्यपाल डॉ.रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता एवं शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के विशिष्ट आतिथ्य एवं शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. सिद्धार्थ कोमल परदेशी एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ऋतुराज रघुवंशी सहित विभागीय उच्चाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
विदित हो कि प्रतिवर्ष चार शिक्षकों को राज्य स्तरीय स्मृति सम्मान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षण के साथ विद्यालय विद्यार्थी और समाज के बेहतर परिवेश निर्माण के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ साथ सृजनात्मक साहित्य लेखन से जुड़े उत्कृष्ठ शिक्षकों को उक्त पुरस्कार के तहत 50000 नगद राशि का चेक प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया जाता है। शिक्षक दिवस के अवसर पर ही राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्रत्येक जिले से चयनित दो उत्कृष्ट शिक्षकों को भी प्रदान किया जाता है जिसमें इस वर्ष रायगढ़ जिला के लैलूंगा विकासखंड के शास.प्राथमिक शाला नावामुड़ा के प्रधान पाठक नंदकिशोर सतपथी एवं घरघोड़ा विकासखंड के प्राथ शाला नावापारा टेण्डा के प्रधान पाठक टिकेश्वर प्रसाद पटेल को उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री महोदय के हाथों सम्मानित किया गया। राज्य शिक्षक पुरस्कार कार्यक्रम के अवसर पर ही प्रदेश के शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव द्वारा राज्य शिक्षक पुरुस्कार 2025 के लिए चयनित शिक्षको के नामों की घोषणा की गई जो वर्ष 2026 में सम्मानित होंगे। वहीं शिक्षक स्मृति ग्रंथ का भी वितरण किया जाता है जिसमें विविध क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित सभी शिक्षकों का परिचय और उनके उल्लेखनीय कार्यों का विवरण का होता है।
प्रदेश के इन शिक्षकों को मिला स्मृति पुरस्कार
प्रदेश के चार स्मृति पुरस्कारों में पदुम लाल पुन्नालाल बख्शी स्मृति पुरस्कार जिला सूरजगढ़ के व्याख्याता अजय कुमार चतुर्वेदी को ; गजानन माधव मुक्तिबोध पुरस्कार कवर्धा से व्याख्याता रमेश चंद्रवंशी को ; पंडित मुकुटधर पाण्डेय स्मृति पुरस्कार सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिला के प्राथमिक शाला खिचरी (बरमकेला) के सहायक शिक्षिका श्रीमती सरिता यादव को प्रदान किया गया वहीं डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्रा पुरस्कार रायगढ़ जिले के व्याख्याता भोजराम पटेल को प्रदान किया गया भोजराम पटेल एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवं विविध क्षेत्रों में सतत सक्रिय शिक्षक है जो साहित्य संगीत कला एवं सृजनात्मक तथा जनजागृति व सामाजिक चेतना से जुड़े क्षेत्रो में अपनी समर्पित भूमिका निर्वहन करते है। भोजराम पटेल एवं रायगढ़ जिले के शिक्षकों की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के.वी. राव शिक्षा विभाग जिला रायगढ़ के नरेन्द्र चौधरी डी एम सी ; डी के वर्मा डी पी ओ साक्षर भारत ; भुवनेश्वर पटेल एपीसी,भूपेंद्र पटेल एपीसी श्रीमती किरण मिश्रा एपीसी, शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर .जाटवर रायगढ़ ; रायगढ़ के सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद पटेल एवं अनिल साहू बीआरसी मनोज अग्रवाल ; एस. आर. सिदार विकासखंड शिक्षा अधिकारी लैलूंगा ; वि ख शिक्षा अधि. घरघोड़ा संतोष सिंह तथा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बधाई देते हुए पुरस्कृत शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की गई है वहीं अखिल भारतीय अघरिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा भी भोजराम पटेल की इस गौरवशाली उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रदान की है।
विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं एनएसएस परिवार में हर्ष, दी बधाई
राज्य स्मृति पुरुस्कार से सम्मानित होने पर हर्ष एवं उल्लास के साथ अपने प्रभारी प्राचार्य एवं व्याख्याता भोजराम पटेल को बधाई देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारियों स्वयंसेवको एवं तारापुर विद्यालय के शिक्षकों विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों व विद्यालय के छात्र – छात्राओ तारापुर संकुल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने इसे अपने विद्यालय एवं ग्राम तथा अंचल के साथ पूरा रायगढ़ जिला के लिए गर्व का विषय बताया है।
भोजराम पटेल को डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार
राजभवन में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के हाथों हुआ सम्मान, जिले के दो और शिक्षकों को भी मिला राज्य पुरस्कार
