रायगढ़. हमसफर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री पानी लेने के लिए उतरा था, इस दौरान ट्रेन चालू हो जाने से चढऩे के दौरान प्लेटफार्म पर गिर गया, जिससे गंभीर चोट लगने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के सेक्टर-ए 315 सुदामानगर निवासी सुरेश कुश्वाकर (71 वर्ष) अपने परिजनों के साथ विगत दिनों पूरी घूमने के लिए गया था, जहां से अपने परिजनों के साथ वापस अपने घर आने के लिए पूरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस से लौट रहा था, इस दौरान गुरुवार को सुबह करीब 10.30 बजे हमसफर एक्सप्रेस रायगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 में पहुंची थी, जिससे सुरेश पानी लेने के लिए स्टेशन में उतरा था, और पानी लेेकर जब तक अपने कोच के पास आया तब तक ट्रेन चालू हो गई। ऐसे में उसने कहीं ट्रेन छुट न जाए यह सोचकर आनन-फानन में उसमें चढऩे लगा, जिससे उसका पैर फिसलने से वह प्लेटफार्म पर गिर गया। इस दौरान जब तक वह उठ पाता कि ट्रेन की रफ्तार तेज हो गई, जिससे उसका एक पैर ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंस गया, ऐसे में प्लेटफार्म पर उपस्थित अन्य यात्रियों ने उसे बचाने का प्रयास करते हुए शोर मचाया तब ट्रेन को रोकवाया गया, लेकिन तब तक उसका एक पैर बुरी तरह से जक्ष्मी हो गया, साथ ही दूसरे पैर में भी गंभीर चोट आई। ऐसे में आरपीएफ की जवानों की मदद से उक्त यात्री को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी
इस संबंध में प्लेटफार्म पर ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों ने बताया कि जैसे ही ट्रेन स्टेशन से रवाना हुई उसी समय सुरेश कुश्वाकर गिर गया, जिससे ट्रेन रुकते-रुकते उसका पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां जांच उपरांत डाक्टरों का कहना है कि एक पैर घुटने से नीचे पूरी तरह से घायल हो गया है, जिससे अगर सुधार नहीं होता है तो उसे काटना भी पड़ सकता है।
आए दिन हो रहे हादसे
गौरतलब हो कि इस तरह के हादसे रेलवे स्टेशन में आए दिन हो रहे हैं। क्योंकि कई बार ट्रेन स्टेशन से छुटने के पहले हार्न तो देती है, लेकिन पीछे तक हार्न सुनाई नहीं देती, जिससे पानी के लिए उतरने वाले यात्री जब ट्रेन चलने लगती है तब जल्दबाजी में चढऩे के दौरान गिर जाते हैं। साथ ही इन दिनों गर्मी के चलते सभी यात्री ठंडे पानी की तलाश में ट्रेन रुकते ही दौड़ पड़ते हैं, जिससे इस तरह के हादसे अधिक हो रहे हैं।
चलती ट्रेन से गिरकर यात्री घायल
गंभीर चोट लगने के कारण दोनों पैर जख्मी
