रायगढ़। पति के लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने मंगलवार को हरतालिका तीज व्रत रखी थी। जिसको लेकर सुहागीन महिलाएं दो दिन पहले से तैयारी में जुट गई थी और मंगलवार को पूरे दिन उपवास रखकर शाम को भगवान शिव व पार्वती की पूजा-अर्चना की।
उल्लेखनीय है कि हरितालिका तीज पर्व को लेकर महिलाएं एक दिन पहले से ही पूजा सामनों की खरीदी शुरू करी दी थी, और मंगलवार को सुबह से ही निर्जला व्रत रखी थी और शाम को पूरी विधि विधान के साथ भगवान शिव व पार्वती की पूजा-अर्चना की। इस दौरान व्रती महिलाओं का कहना था कि यह व्रत पति की लंबी उम्र और बेहरत स्वास्थ्य के लिए किया जाता है। जिससे ूपूरे दिन निर्जला व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ की कामना की। वहीं कई युवतिया भी इस व्रत को रखी थी, जिससे इनका मनाना था कि इस व्रत को करने से अच्छा जीवन साथी मिलता है। ऐसे में शाम को पूजा-पाठ करने के बाद अब पूरी रात महिलाएं भजन-कीर्तन कर सुबह होते ही भगवान शिव व पार्वती की पार्थिव प्रतिमा का विसर्जन करेंगी, इसके बाद पारण कर व्रत तोडेगी। तीज व्रत को लेकर सोमवार से ही बाजार में भीड़ बढ़ गई थी, जो मंगलवार दोपहर तक बाजार में भीड़भाड़ का माहौल बना रहा। इस दौरान इस दौरान महिलाओं ने श्रृंगार के सामनों के साथ पूजा-सामग्री, फल व मिठाई की खरीदी करते नजर आई। वहीं व्यवसायियों का कहना था कि हरितालिका तीज पर्व को लेकर सप्ताहभर पहले से पूजा-सामग्री की दुकानें सजा दिए थे, लेकिन इसकी बिक्री सोमवार और मंगलवार को ही अच्छा हुआ है।
तीन पहर में होती है पूजा
इस संबंध में व्रती महिलाओं ने बताया कि निर्जला रखना होता है और पूरे दिन व्रत रखने के बाद शाम को भगवान शिव-पार्वती की पहली पूजा होती है, इसके बाद रात 10 बजे फिर रात 12 बजे कुल तीन पहर पूजा की जाती है। इस दौरान व्रत करने वाली महिलाएं पूरी साज-सज्जा परिधान से सुसज्जित होकर पूजा करती है और सुबह में शिव लिंग विसर्जन के बाद बड़ों का आर्शीवाद लेकर ही व्रत को तोड़ती है।
पति की लंगी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा निर्जला तीज व्रत
पूरे दिन चला श्रृंगार व पूजा सामग्री की खरीदी, शाम को शिव-पार्वती की पूजा कर मांगा आशीर्वाद
