रायगढ़। श्री स्वामीनारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, एनटीपीसी- लारा के विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय कला उत्सव 2023 के लिए हुआ। ज्ञातव्य हो, कला उत्सव 2023 की जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता 5 अक्टूबर 2023 को सेंट जेवियर स्कूल रायगढ़ में आयोजित की गई थी। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित लगभग 150 प्रतिभागियों ने 20 अलग-अलग गतिविधियों में भागीदारी की। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से राज्य स्तरीय कला उत्सव 2023 के लिए चयनित प्रतिभागियों में हमारे विद्यालय के दो छात्रों का नाम शामिल है। संगीत (वादन) स्वर वाद्य प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र श्री प्रिंस पटेल, कक्षा 10वीं एवं ‘नाटक-एकल नाटक’ प्रतियोगिता में बालक रमनदीप सिंह आहुजा कक्षा 10वीं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर अपने विद्यालय के साथ-साथ ब्लॉक का भी नाम रौशन किया है।
इस बावत् जानकारी देते हुए श्री स्वामीनारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, एनटीपीसी-लारा के प्रभारी संत मुक्तवल्लभदास जी स्वामी एवं एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक दिवाकर कौशिक ने चयनित छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर प्राचार्य डी.कुल्लायप्पा ने चयनित प्रतिभागियों को बधाई दी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय के दोनों ही छात्र अत्यधिक प्रतिभाशाली हैं, हम आशा करते हैं कि वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समूचे जिले का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय के सी.सी.ए. प्रभारी पंकज दीक्षित के मार्गदर्शन में विद्यालय के संगीत शिक्षक यशवंत विश्वकर्मा, श्रीमती भूमिका पांचाल, पी.बी. एल.के.प्रसाद और कला शिक्षक मनोज प्रधान के प्रशिक्षण ने हमें यह गौरव पूर्ण स्थान दिलाया है। मैं अपने इन सभी शिक्षकों को बधाई देता हूं। इसके साथ ही मैं अपने अभिभावकों को भी बधाई देता हूं।
एनटीपीसी लारा के श्री स्वामीनारायण गुरुकुल स्कूल के 2 विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में चयन
