रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब मिडटाउन के सभी सदस्यगण हमेशा सामाजिक जनहित के कार्यों को नव रुप देते हैं। जिसका लाभ समाज के हर वर्ग के लोगों को समयानुसार मिलता है। वहीं कुछ आयोजन क्लब के सदस्यगण अपनी फैमिली के साथ मिलकर अपनी जिंदगी के पल को यादगार बनाने में कोई कमी नहीं करते। कुछ यूँ ही क्लब के सदस्यों ने विगत दिवस फ्रेंड्स डे के अवसर पर सभी सदस्यों ने शहर के आरके मॉल में यादगार फैमिली मीट का आयोजन क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी के विशेष मार्गदर्शन में किया। जिसमें क्लब के 35 फैमिली सदस्यों ने भाग लिया।
फिल्म का लिए आनंद
अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी ने बताया कि यह कार्यक्रम बेहद ही पारिवारिक माहौल में किया गया। जिसमें क्लब के सभी सदस्यगण अपने पूरे परिवार के साथ बड़ी खुशी से शामिल हुए। वहीं इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी ने आरके मॉल में ‘सन ऑफ सरदार’ फिल्म का एक साथ मिलकर आनंद लिए और यह आयोजन बहुत ही सफल रहा। वहीं लॉयंस फैमिली मीट के इस कार्यक्रम में सभी की उपस्थिति ने इसे और भी खास बना दिया।इसी तरह सभी सदस्यों की भागीदारी और सहयोग के लिए हम सभी सदस्यों के प्रति विशेष आभारी हैं। हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी सभी सदस्यों का साथ मिलेगा और हम साथ में और भी अच्छे प्रोग्राम आयोजित कर सकेंगे।
बच्चों की खुशियाँ देखते बनी
लॉयंस फैमिली मीट का आयोजन होने से अपने परिजन के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। वहीं इस कार्यक्रम के माध्यम से उनको समाज के अपने से बड़ों के साथ मिलने – जुलने का पारिवारिक माहौल में सभ्य संस्कार तो मिला ही साथ ही उन्होंने भी कार्यक्रम का भरपूर आनंद लेते हुए बेहद खुद नजर आए।
लॉयंस फैमिली ने लिए सेल्फी
फैमिली मीट कार्यक्रम के पश्चात सभी सदस्यों ने अपने परिजनों के साथ आयोजन को यादगार बनाने के लिए जमकर सेल्फी लिए।इसके पश्चात सभी ने मिलकर हाईटी का आनंद लिया। लॉयंस फैमिली मीट के आयोजन को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष लॉयन ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी, सचिव लॉयन अमित मोदी, कोषाध्यक्ष लॉयन बृजमोहन अग्रवाल सहित सभी क्लब के सदस्यों व फैमिली सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
जब खिलखिलाए अपनों के साथ तो लम्हा भी हुआ हसीन
फ्रेंड्स डे पर लॉयंस फैमिली मीट का यादगार आयोजन, क्लब के सदस्यों ने आयोजन को बनाया यादगार
