रायगढ़। पंडरीपानी निवासी सतीश कुमार पांडेय जिला शिक्षा अधिकारी का आज बैंगलोर के अस्पताल में देहांत हो गया। 4 अगस्त को उनका शव उनके निवास गृहग्राम पंडरीपानी लाया जाएगा तथा दोपहर 01 बजे कयाघाट रायगढ़ में शव दाह होगा। वे अपने माता, बहन, पुत्र, पुत्री को रोते बिलखते छोड़ कर चले गए। ज्ञातव्य है कि स्व एस के पांडेय शिक्षा विभाग में एक सक्रिय कर्मठ अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। स्कूल शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट शैक्षिक प्रशासन व नवाचारी के लिए उन्हें नेशनल इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशनल प्लानिंग एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन नई दिल्ली द्वारा नेशनल एवार्ड फॉर इनोवेशन इन एजुकेशनल एडमिस्ट्रेशन प्रदान कर सम्मानित किया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कराते थे।