रायपुर। छ.ग. में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी कर सकती है। प्रदेश की सभी सीटों में नाम तय हो चुके हैं और उस पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है। इस बीच संभावित प्रत्याशियों की एक सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वायरल सूची में सभी 90 सीटों के प्रत्याशियों का नाम है। हालांकि इसमें 12 मौजूदा विधायकों का नाम नहीं है। शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की मीटिंग बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश की सभी 90 सीटों में नाम तय होंगे। इससे पहले स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी नामों पर मुहर लगा दी है।
एआईसीसी हेडक्वॉर्टर में होने वाली बैठक में सभी विधानसभा के 90 नामों पर मुहर लग सकती है। बैठक में सीईसी के चेयरमैन मल्लिकार्जुन खडग़े, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन उत्तम कुमार रेड्डी, टीएस सिंहदेव, केजे जॉर्ज, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याग्निक, पीएल पुनिया, ओमकार सिंह मरकाम और केसी वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे।
वायरल सूची में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी
बिलासपुर संभाग- विधानसभा सीटों से संभावित प्रत्याशी- लैलूंगा (एसटी) चक्रधर सिदार, रायगढ़ से प्रकाश नायक, सारंगढ़ (एससी) से उत्तरी जांगड़े, खरसिया से उमेश पटेल, धरमजयगढ़ (एसटी)से लालजीत राठिया, रामपुर (एसटी) से श्यामलाल कंवर, कोरबा से जय सिंह अग्रवाल, कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर, पाली-तानाखार (एसटी) से मोहित केरकेट्टा, मरवाही (एसटी) से केके धु्रव, कोटा से अटल श्रीवास्तव, लोरमी से पवन अग्रवाल, मुंगेली (एससी) से रूपलाल कोसर, तखतपुर से संतोष कौशिक, बिल्हा से प्रमोद नायक, बिलासपुर से शैलेष पाण्डेय, बेलतरा से रामशरण यादव, मस्तुरी (एससी) से प्रेमचंद जायसी, अकलतरा से राघवेन्द्र सिंह, जांजगीर-चांपा महंत रामसुंदर दास, सक्ती से चरणदास महंत, जैजैपुर से टेकचंद्र चंद्रा, चंद्रपुर से रामकुमार यादव, पामगढ़ (एससी) से गोरेलाम बर्मन।
सरगुजा संभाग- भरतपुर-सोनहत (एसटी) से गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ से विनय उपाध्याय, बैकुंठपुर से अंबिका सिंहदेव, प्रेमनगर से भानुप्रताप सिंह, भटगांव से पारसनाथ राजवाड़े, रामानुजगंज (एसटी ) से बृहस्पति सिंह, सामरी (एसटी) से चिंतामणि महाराज, लुंड्रा (एसटी) से डॉ प्रीतम राम,अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव, सीतापुर से अमरजीत भगत, जशपुर (एसटी) से हीरू राम निकुंज, कुनकुरी (एसटी) से यूडी मिंज, पत्थलगांव (एसटी) से नंदकुमार साय, प्रतापपुर (एसटी) से प्रेमसाय सिंह टेकाम।
रायपुर संभाग- सरायपाली (एससी) से किस्मत लाल नंद, बसना से देवेंद्र बहादुर, खल्लारी से द्वारिकाधीश यादव, महासमुंद से विनोद चंद्राकर, बिलाईगढ़ (एससी)से कविता प्राण लहरे, कसडोल से शकुंतला साहू, बलौदाबाजार से शैलेष नितिन त्रिवेदी, भाटापारा से सुशील शर्मा, रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा, रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा, धरसींवा से अनिता शर्मा, रायपुर दक्षिण से प्रमोद दुबे, आरंग से शिव डहरिया, अभनपुर से धनेंद्र साहू, राजिम से अमितेश शुक्ला, बिंद्रानवागढ़ (एसटी)से संजय नेताम, सिहावा (एसटी) से डॉ लक्ष्मी धु्रव, कुरूद से नीलम चंद्राकर,धमतरी से मोहन लालवानी।
दुर्ग संभाग- संजारी बालोद से संगीता सिन्हा, डौंडीलोहारा (एसटी)से अनिला भेंडिया, गुंडरदेही से कुंवर सिंह निषाद, पाटन से भूपेश बघेल, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, दुर्ग शहर से अरुण वोरा, भिलाई नगर से बदरुद्दीन कुरैशी,वैशाली नगर से इंद्रजीत सिंह छोटू।
बस्तर संभाग- अंतागढ़ (एसटी) से अनूप नाग, कांकेर (एसटी)से शिशुपाल सोरी, भानुप्रतापपुर (एसटी) से सावित्री मंडावी, केशकाल(एसटी)से संतराम नेताम, कोंडागांव (एसटी) से मोहन मरकाम, नारायणपुर (एसटी) से रजनू नेताम, बस्तर (एसटी) से लखेश्वर बघेल, जगदलपुर से राजीव शर्मा, चित्रकोट (एसटी) से दीपक बैज, दंतेवाड़ा (एसटी) से देवती कर्मा, बीजापुर (एसटी) से विक्रम मंडावी, कोंटा (एसटी)से कवासी लखमा। संभावित कांग्रेस प्रत्याशियों की ये सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल सूची में 12 विधायकों का नाम नहीं
विधानसभा सीट- मनेंद्रगढ़ से विनय जायसवाल, प्रेमनगर से खेलसाय सिंह, जशपुर से विनय कुमार भगत, पत्थलगांव राम पुकार सिंह, तखतपुर से रश्मि आशीष सिंह, बिलाईगढ़ से चंद्रदेव राय, रायपुर ग्रामीण से सत्यनारायण शर्मा, अहिवारा से गुरू रुद्र कुमार,नवागढ़ से गुरुदयाल सिंह बंजारे, नारायणपुर से चंदन कश्यप, जगदलपुर से रेखचंद्र जैन, चित्रकोट से राजमन बेंजाम का नाम सूची में नहीं है।
छ.ग. कांग्रेस प्रत्याशियों की संभावित लिस्ट वायरल
सूची में 12 विधायकों का नाम नहीं, दिल्ली में नामों पर लगेगी अंतिम मुहर
