रायगढ़। शहर में तीन स्थानों पर पर मीना बाजार लगाने की तैयारी युद्धस्तर पर जारी है मगर अब तक जिला प्रशासन से इसके लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है।
प्राप्त विवरण के अनुसार रायगढ़ एसडीएम का कहना है कि तीनों मीनाबाजार के लिए आवेदन दिया गया है मगर इन्हें अनुमति अब तक नहीं दी गई है। नगर निगम और यातायात विभाग के अभिमत के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी।
शहर के सावित्री नगर और ट्रांसपोर्ट नगर में इस बार तीन मीना बाजार लगाने की तैयारी चल रही है। मीना बाजार संचालकों ने बाजार सजाना भी शुरू कर दिया है मगर ताज्जूब की बात यह है कि अब तक इनमें से किसी भी संचालक को मीना बाजार लगाने की विधिवत अनुमति नहीं मिली है और बिना अनुमति के ही संचालकों ने मीना बाजार सजाने का काम शुरू कर दिया है। इस मामले में नगर निगम द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किया जा चुका है मगर एक मीना बाजार संचालक ने अब तक अपना ले आउट प्रस्तुत नहीं किया है। दो मीनाबाजार सञ्चालक ले आउट दे चुके हैं एसडीएम का भी कहना है कि उनके पास तीनों मीना बाजार के आवेदन जरूर आये हैं मगर अब तक उन्हें अनुमति नहीं दी गई है। प्रशासन का कहना है कि नगर निगम और ट्रैफिक विभाग से अभिमत प्राप्त होने के बाद ही वे मीना बाजार संचालन के लिए अनुमति प्रदान की जाये या फिर नहीं इस पर निर्णय लेंगे। जबकि इधर बिना अनुमति के ही तीनों मीना बाजार के संचालक बाजार संचालन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
मीना बाजार लगाने अभी तक नहीं मिली अनुमति
