रायगढ़। गुरूवार की शाम शहर में तेज अंधड और बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने के कारण शहर के जोन वन व टू में कई स्थानों पर विद्युत सब स्टेशन में गडबडी आने के कारण लगभग आधे शहर की पांच से छह घंटे तक बत्ती गुल रही। शाम के समय कई घंटे तक हुई भारी बारिश ने जहां जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया वहीं विद्युत विभाग की मानसून पूर्व मेटनेंस की कवायद भी धरी की धरी रह गई और गड़बड़ी वाले सब स्टेशनों में अधिकारी व्यवस्था को दुरूस्त करने घंटो मशक्कत करते रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम करीब पांच बजे शहर में तेज हवा और गरज के साथ शुरू हुई बारिश ने बादल की गडगडाहट के बीच कई जगहों पर कहर बरपाया। तेज बारिश और बिजली गिरने के चलते चांदमारी सब स्टेशन के पेनल ब्लाक में ब्लास्ट हो जाने से कई पैनल उड़ गए और चांदमारी, सर्किट हाउस, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, फिल्टर प्लांट एरिया, मधुबन पारा, भानुप्रताप कालोनी, प्रेम प्रताप कालोनी, तुरी पारा, मोदी नगर, नवागढ़ी, राजपारा, सहित कई मोहल्लों में लगभग पांच घंटे तक बत्ती गुल रही। रात सवा दस बजे तक यहां विद्युत आपूर्ति बहाल नही हो सकी थी।
इसी तरह मौदहापारा, सावित्रीनगर, ट्रांसपोर्ट नगर, संजय नगर, कबीर चौक, सुभाष नगर, सहित जूटमिल क्षेत्र में कई मोहल्लों में भी घंटो विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त होनें के साथ-साथ लोगों को पानी के लिये भी भटकते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि इसी तरह बुढ़ी माई मंदिर के पास विशाल पीपल का पेड भारी बारिश के चलते गिर जाने के कारण इस क्षेत्र में भी कई घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही है। इस तरह जोन वन और टू के अंतर्गत आने वाले लगभग आधे शहर में कई घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
बुढीमाई मंदिर के पास गिरा विशालकाय पेड़
गुरुवार शाम को शुरू हुई तेज बारिश के चलते कहीं पेड़ गिरने से तो कहीं सब स्टेशन में खराबी आने से आधा शहर अधेंरे में डूबा गया। वहीं बूढ़ीमाई मंदिर के बगल में एक वर्षों पुराना विशालकाय पीपल पेड़ था, जो अनायास ही बगैर अंधड़ के जड़ से उखड़ कर गिर गया है। जिसके चलते वहां लगे दो बिजली खंभा क्षतिग्रस्त हो गया तो, पेड़ के करीब स्थित दो ठेले भी उसके चपेट में आ गए है। जिसके चलते बुढीमाई क्षेत्र के अलावा, सत्तीगुढ़ी चौक, कोतरारोड क्षेत्र के कई गली-मोहल्लों में बिजली बंद होने से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है। साथ ही लोग लगातार बिजली आफिस में संपर्क करने का प्रयास करते रहे, लेकिन कभी फोन लगता तो कभी फोन रिसिव ही नहीं होता, जिससे लोग देर रात तक परेशान रहे।
चांदमारी सब स्टेशन का पैनल बोर्ड उड़ा
पांच घंटे से आधे शहर में विद्युत आपूर्ति ठप्प, लोग घंटों रहे परेशान
