सारंगढ़। केशरबानी धर्मशाला में केसरवानी महिलाओं ने सावन उत्सव मनाया। प्रादेशिक अध्यक्ष श्रीमती विभा, महामंत्री श्रीमती आरती के नेतृत्व में, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती कल्पना केसरवानी जांजगीर प्रा.विशिष्ट सलाह कार और साथ में महिला अध्यक्ष श्रीमती रामेश्वरी व महामंत्री श्रीमती शारदा उपस्थित थीं। सर्वप्रथम प्रादेशिक अतिथि श्रीमती कल्पना केशरवानी के साथ पूरी महिला समिति ने मिल कर वृक्ष लगाए फिर सावन के झूले का भी पूरी महिला समिति ने आनंद उठाया फिर मंचासीन मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना, श्रीमती रामेश्वरी, श्रीमती शारदा संरक्षक श्रीमती कला, श्रीमती प्रतिभा, अध्यक्ष श्रीमती आभा व सचिव ?श्रीमती दीपमाला थी।अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व श्रीफल से किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में समाज में एक जुटता और संगठित रहने का संदेश दिये। श्रीमती अर्चना ललिता रंजू और सरिता ने बहुत ही सुन्दर मधुर आवाज में स्वागत गीत गाया। श्रीमती तोषी व रंजू ने बहुत ही मधुर स्वर में सावन के गीत गाये। श्रीमती प्रतिभा ने बधाई गीत व मनमोहक भजन सुनाया। इस कार्यक्रम में वातावरण भक्तिमय व सावनमय हो गया। फिर अंत में सावन सुंदरी का चीट के द्वारा चयन किया जिसमें श्रीमती राखी ने सावन सुंदरी का खिताब। जीता। सभी ने श्रीमती राखी को सावन सुंदरी की बधाइयां दी। इस पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन कर रही श्रीमती तोषी ने चार चांद लगा दिए। अंत में अध्यक्ष श्रीमती आभा नरेंद्र ने आये महिला समिति को कार्यक्रम में शामिल व सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।
केसरवानी महिला समिति ने मनाया हरियाली सावन उत्सव

By
lochan Gupta
