रायगढ़। किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान अग्रणी महाविद्यालय रायगढ़ में दिनाँक 07 अक्टूबर 2023 को शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुल उत्सव संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हुई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पी. बी. बैस के मार्गदर्शन एवं डॉ. रवींद्र चौबे, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ छत्तीसगढ़ के संयोजकत्व में भाषण, निबंध, चित्रकला एवं लोक नृत्य प्रतियोगिताओं का गरिमामय आयोजन हुआ। डॉ. रवींद्र चौबे ने इस अवसर पर प्रतियोगिता संबंधी विभिन्न नियमों से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए बताया कि महाविद्यालय स्तर पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं में चयनित विद्यार्थियों को अंतर महाविद्यालयीन स्तर पर आयोजित होने वाली आगामी प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा। महाविद्यालय के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सभी संकायों के विद्यार्थियों ने बढ़चढक़र आज की प्रतियोगिताओं में अपनी सहभागिता दी। ‘अंतरिक्ष कार्यक्रम में भारत की उपलब्धियां’, विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में एम.ए.पूर्व हिंदी के छात्र नवीन कुमार दुबे ने प्रथम स्थान, एमएससी जूलॉजी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सोनम सिंह राजपुत ने द्वितीय एवं सागर यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण के साथ ही ‘विकसित राष्ट्र बनाने में महिलाओं का योगदान’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा योगेश्वरी चौहान ने प्रथम, बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा आरती राठिया ने द्वितीय एवं बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा दिव्या गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह ‘छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार’ विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बी.एससी. तृतीय वर्ष बायो की छात्रा खुशी निषाद को प्रथम, सरिता साहू बीएससी तृतीय वर्ष बायो को द्वितीय एवं सक्षम सिंह राठौर बीएससी तृतीय वर्ष बायो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। करमा व सुआ लोक नृत्य प्रतियोगिता में कॉलेज की एनसीसी टीम के सदस्यों रुचि मिश्रा , मनीषा यादव, सैफली केरकेट्टा, दुर्गा डनसेना, नमिता लहरे, प्रेमलता सोनार, जयश्री सीदार, चित्रलेखा पटेल, संजना कश्यप, शिवशंकर राठिया, प्रतीक कुमार साव, नीरज जायसवाल , सतरूपा मांझी , शारदा साव, प्रतिभा यादव, प्रीतमा भगत और साक्षी सिंह के दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजयी हुए समस्त प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ. पी.बी. बैस ने शुभकामनाएं दी। आज के आयोजन में महाविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों डॉ. अनिल पाणिग्राही, डॉ. रमेश तम्बोली, डॉ. कुसुम मिश्रा, डॉ. मनोरमा पाण्डेय, डॉ. प्रीति षडंगी, डॉ. शारदा घोघरे, प्रो. रीनू मिश्रा, प्रो. जी पी बनज, प्रो. विनीता पाण्डेय, डॉ. रश्मि यादव, प्रो. सृष्टि त्रिपाठी, प्रो. लक्षेश्वरी, प्रो. अशोक पटेल, प्रो. प्रमोद गबेल प्रो. किरण सिंह, प्रो. लाकेश कुमार जांगड़े, प्रो. राकेश गिरी एवं विभिन्न छात्र-छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रही।
के जी कॉलेज में कुल उत्सव की प्रतियोगिताएं सम्पन्न

By
lochan Gupta
