रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को प्रदेशभर में चक्का जाम करने का ऐलान किया है। कांग्रेस यह विरोध प्रदर्शन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कर रही है। कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक प्रदेश के हर जिले के मुख्यालयों में सडक़ जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा। इस आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। रायपुर जिले में वीआईपी चौक के पास नेशनल हाईवे को जाम किया जाएगा। इसके साथ ही धरसींवा में भी हाईवे पर चक्का जाम कर प्रदर्शन होगा।
कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है और डराने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि शराब घोटाले के नाम पर चल रही जांच का असली मकसद कांग्रेस को कमजोर करना है। पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल को साजिश के तहत झूठे आरोपों में फंसाया गया है। इस चक्का जाम के दौरान जिलों में प्रमुख सडक़ों, चौराहों और व्यापारिक क्षेत्रों में यातायात रोका जाएगा। वहीं कांग्रेस के बड़े नेता भी इस आंदोलन में शामिल होंगे।
रायपुर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने बताया कि रायपुर के मैग्नेटो मॉल के सामने नेशनल हाईवे को जाम किया जाएगा। इसी के साथ ही रायपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में धरसींवा में चक्का जाम करेंगे। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 22 जुलाई को होने वाले प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी (चक्का जाम) को सफल बनाने के लिए राज्य के अलग-अलग नेशनल हाईवे पर सीनियर नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें रायपुर, धमतरी, दुर्ग, सरगुजा, रायगढ़, बस्तर, सरायपाली, कोंडागांव-नारायणपुर, कोरबा, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जैसे इलाकों के लिए प्रभारी नेताओं के नाम तय किए गए हैं।
बिलासपुर में ईडी के दुरूपयोग के विरोध में 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कांग्रेसी सकरी-पेंड्रीडीह फ्लाई ओवर के नीचे रास्ता रोककर चक्का जाम करेंगे। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि पीसीसी के आह्वान पर शहर और जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बिलासपुर-रायपुर हाईवे पर आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी।
बिलासपुर में पेंड्रीडीह फ्लाई ओवर के नीचे कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी के कार्यक्रम में शहर, जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों समेत विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद सहित कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी सहित पार्टीजन आर्थिक नाकेबंदी में शामिल रहेंगे। सरगुजा जिले में जिला कांग्रेस कमेटी अंबिकापुर के बनारस रोड पर क्चञ्जढ्ढ के पास विरोध प्रदर्शन करेगी। बनारस रोड को चक्काजाम के लिए इसलिए चुना गया है, क्योंकि यह रास्ता छत्तीसगढ़ को उत्तर भारत से जोड़ता है और इस मार्ग पर बड़ी संख्या में मालवाहक वाहनों की आवाजाही रहती है। जिला कांग्रेस कमेटी ने बताया कि इस चक्काजाम में एम्बुलेंस और स्कूली बच्चों के वाहनों को मुक्त रखा गया है।
वहीं चक्का जाम के समय क्चञ्जढ्ढ के पास भारी भीड़ की उमडऩे की संभावना है। ऐसे में चक्काजाम के समय ट्रैफिक से बचने के लिए आम लोग नवापारा रोड और इंडस्ट्रियल एरिया रोड जैसे वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं। जगदलपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन आमागुड़ा चौक पर होगा। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर और ग्रामीण) ने बताया कि 22 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे कांग्रेस पार्टी की ओर से जगदलपुर के आमागुड़ा चौक पर चक्काजाम किया जाएगा। जगदलपुर में विधायक लखेश्वर बघेल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध करेंगे। कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी और चक्का जाम को लेकर रायगढ़ में भी विरोध प्रदर्शन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले के कांग्रेसी नेता कोतरा रोड ओवरब्रिज के पास मंगलवार की दोपहर 12 बजे से कोतरा रोड ओवर ब्रिज के पास 2 बजे तक आर्थिक नाकेबंदी करेंगे। जिले में कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आंदोलन में शामिल होने कहा गया है। इस आंदोलन में खरसिया, लैलूंगा, धरमजयगढ़ के कांग्रेस विधायक शामिल हो सकते हैं।
कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी ने बताया कि, आर्थिक नाकेबंदी करते हुए मालवाहक, ट्रक और डंपरों को रोका जाएगा। इस दौरान किसी भी आम नागरिकों को परेशानी नहीं होगी। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में जिला कांग्रेस कमेटी दुर्गावती चौक, दत्तात्रेय के पास आर्थिक नाकेबंदी के तहत चक्काजाम और प्रदर्शन करेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कहा है कि यह विरोध प्रदर्शन केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (श्वष्ठ) द्वारा कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य अभियंता (डीई) बिजली कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा।
ईडी कार्यवाही के खिलाफ कांग्रेस का चक्का जाम आज
नेशनल हाईवे सहित 33 जिलों में आर्थिक नाकेबंदी, भूपेश-बैज-मंहत समेत कई नेता होंगे शामिल
