रायगढ़. दो सडक़ निर्माण में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहिन डामरीकृत करने पर निगम प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सडक़ निर्माण करने वाले कृष्णा बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड फर्म को 1 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया है, साथ ही उसका 23 लाख रूपए अमानत राशि को भी राजसात की कार्रवाई की है।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 47 में बोईरदादर चौक से विजयपुर चौक तक एवं कृष्णवैली से इंदिरा विहार कॉलोनी तक डामरीकृत सडक़ निर्माण का कार्य कृष्ण बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लिया गया था, लेकिन हाल ही में सडक़ में कई जगह गढ्ढे हो गए हैं। जिससे गढ्ढे सहित पूरे सडक़ की मरम्मत करने संबंधित फर्म कृष्ण बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया गया, ताकि सडक़ का सुधार कार्य कराया जा सके, लेकिन इसके बाद भी ठेका लेने वाले फर्म द्वारा सडक़ की मरम्मत कार्य नहीं किया गया। जिसको ध्यान में रखते हुए निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा कृष्ण बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड को गुणवत्ता में कमी मानते हुए 1 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड करते हुए फर्म द्वारा निविदा लेने के एवज में जमा किए गए 23 लाख रूपए अमानत राशि को राजसात करने की कार्रवाई है। कमिश्नर क्षत्रिय ने कहा कि शहर के विकास संबंधित निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। गुणवत्ता विहीन कार्य करने वाले ठेकेदारों पर ब्लैक लिस्टेड संबंधित कार्रवाई की जाएगी।
अन्य सडक़ों का भी चल रहा जांच
उल्लेखनीय है कि इस साल शहर के अंदर व बाहर कई सडक़ों का निर्माण हुआ है, जिसमें कई सडक़ बरसात के चलते खराब होने लगा है, जिसकी निगम द्वारा लगातार जांच कर संबंधित ठेकेदार को दुरुस्त करने कहा जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि अगर सडक़ बनाने वाली कंपनी सडक़ दुरुस्त में कोताही बरतती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गुणवत्ता विहीन सडक़ निर्माण करने वाला ठेकेदार हुआ ब्लैक लिस्टेट
निगम ने 23 लाख रुपए अमानत राशि किया राजसात



