रायगढ़। खरसिया शिवसेना इकाई के कार्यकर्त्ताओ ने शिवसेना अध्यक्ष शनि पिंटू यादव के नेतृत्व में खरसिया ब्लाक के आधा से ज्यादा स्कूलों मे पुस्तक,ड्रेस नहीं पहुंचने की शिकायत को लेकर आज खरसिया शिक्षा विभाग के अधिकारी बी.ई.ओ. एल एन पटेल से मिलकर उन्हें पुस्तक ड्रेस की कमी को बताते हुए जल्द से जल्द पूरा करने का मांग किया है।
शिवसेना अध्यक्ष शनि पिंटू यादव ने आगे बताया की खरसिया ब्लाक के लगभग आधे से ज्यादा गांवो के स्कूलो मे पुस्तक ड्रेस नही पंहुचा जिससे छात्रा छात्राएं परेशान है।
आज स्कूलो को खुले हुए महीना से ऊपर हो गया लेकिन अभी तक बच्चों का पुस्तक ड्रेस नही पंहुचा है पुस्तकों की कमी से बच्चे पड़ नहीं पा रहे हैँ ना ही लिख पा रहे है।
शिवसेना अध्यक्ष ने आगे कहा की सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य को देखते हुए अतिशीघ्र उनके लिए पुस्तक ड्रेस की ब्यवस्था करें ताकि बच्चों को राहत मिले और वो अच्छे से पढ़ाई लिखाई कर सके और रोजाना स्कूल जा सके ।
ज्ञापन देने गए शिवसेना के कार्यकर्त्ता शनि पिंटू यादव विधानसभा अध्यक्ष नितेश राठौर युवा नेता सुरेश सिदार युवानेता रिंकू भाट पुरुषोत्तम दास महंत शामिल हुए।
खरसिया ब्लॉक के आधे से ज्यादा स्कूलों में पुस्तक व ड्रेस की कमी
शिवसेना ने की अतिशीघ्र पुस्तक, ड्रेस दिलवाने की मांग
