रायगढ़। शहर में लगभग साढ़े 4 सालों से अपनी सेवाएं देते आ रहे सीएसईबी कार्यपालन अभियंता गुंजन शर्मा को भंडार गृह का प्रभार मिला है। ऐसे में उनके स्थान पर जोन-टू की जिम्मेदारी कार्यपालन यंत्री बलराम साहू को मिली है। जिससे बलराम साहू ने पदभार संभालते हुए जिले के ग्रामीण क्षेत्र खरसिया, एडू, नंदेली, कुसमुरा, पुसौर क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को देख रहे हैं।