रायगढ़. शुक्रवार को एक बुजुर्ग अनियंत्रित होकर पानी टंकी में गिरकर डूब गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। उक्त घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम तोलगे निवासी बोधराम खडिय़ा (60 वर्ष) कुछ दिन पहले पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के गेरवानी-देलारी स्थित किसी प्लांट में काम करने के लिए आया था, जहां किराए के मकान में रहकर रोज सुबह काम करने गया था। इस दौरान शुक्रवार शाम को अपने कमरे पर पहुंचा तो पानी लेने के लिए पानी टंकी पर गया, इस दौरान उसने अनियंत्रित होकर टंकी में ही गिर गया, जिससे निकल नहीं पाया और उसी में डूबने से उसकी मौत हो गई। आज सुबह वहां के अन्य किराएदारों ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस दिया, जिससे पुलिस ने उसके शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रायगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए, जहां मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब मर्ग जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पानी टंकी में डूबने से प्लांट कर्मी की मौत
