जशपुरनगर। बगीचा-रौनी मार्ग पर लगातार बारिश से मिट्टी का तेज कटाव जारी है। देर रात रौनी रोड किनारे स्थित केशव यादव के घर पर भारी सरई का पेड़ गिर गया। सौभाग्यवश घर में सो रहे सभी सदस्य सुरक्षित हैं वहीं घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। पीडि़त परिवार ने शासन प्रशासन से की आर्थिक सहायता की अपील की है। लगातार बारिश से सडक़ किनारे मिट्टी खिसकने लगी है। इससे कई पेड़ कमजोर होकर गिर रहे हैं।देर रात एक बड़ा पेड़ अचानक केशव यादव के मकान में गिर गया।जिससे रौनी बगीचा मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। लोगों को आना जाना बंद है। वहीं घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से परिवार भी परेशान है। पीडि़त केशव की मां ने बताया कि पहले से पति की बीमारी से जूझ रहे हैं और अब मकान टूटने से और बड़ी परेशानी आ गई है।
बगीचा एसडीएम प्रदीप राठिया ने कहा मार्ग बहाली के निर्देश जारी किए गए हैं,नुकसान का सर्वे कराकर उचित सहायता की जाएगी। फिलहाल बगीचा से रौनी रोड मार्ग बाधित है,प्रशासन सडक़ खुलवाने की कवायद में लगा हुआ है।
रौनी रोड में भूस्खलन : घर पर गिरा पेड़
बाल-बाल बचा परिवार, सडक़ मार्ग अवरुद्ध
