जशपुरनगर। एसएसपी शशि मोहन सिंह के ऑपरेशन आघात को मिली बड़ी सफलता तुमला पुलिस ने महिला को अवैध रूप से घर में छुपाकर बिक्री हेतु पकड़ा, घर में रखा 20 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त कर महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारीअ नुसार 7 जुलाई को थाना तुमला पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम अंकिरा निवासी आरोपिया राखी सिंह अपने घर में बिक्री हेतु अवैध रूप से अंग्रेजी शराब को रखी है, जिस पर तुमला पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर तत्काल मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु महिला पुलिस बल के साथ ग्राम अंकिरा रवाना होकर, मौके पर संदिग्ध राखी सिंह की घर के तलाशी लेने पर, उसके पास से अवैध रूप से प्लास्टिक की बोरी में छुपाकर रखा अंग्रेजी शराब मिला। जिसमें 25 नग 650द्वद्य वाला किंग फिशर बियर की बोतल, व 18 नग ब्लू कंपनी की व्हिस्की की अद्द्धी व पौवा थी, उक्त शराब की बाजार मूल्य लगभग 6750रु है।
पुलिस के द्वारा आरोपिया राखी सिंह से उक्त शराब को रखने व बिक्री करने के संबंध में दस्तावेजों की मांग की गई, तो उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं पेश किया जा सका, जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपिया राखी सिंह के कब्जे से 20 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त करते हुए, आरोपिया राखी सिंह उम्र 25 वर्ष के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की विवेचना व आरोपिया की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक श्री कोमल नेताम, सहायक उप निरीक्षक श्री मनेश्वर साहनी, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, महिला आरक्षक तुलसी कोसले, आरक्षक धीरेंद्र मधुकर, सुभाष साय, व सोनू सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, अपने घर में शराब को रखकर बिक्री करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया गया है, ऑपरेशन आघात जारी रहेगा।
20 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ महिला गिरफ्तार
