खरसिया। क्लीन खरसिया ग्रीन खरसिया के संकल्प के साथ खरसिया नगर पालिका में सभी 18 वार्डों में दूसरी बार कमल गर्ग ने नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी उसे चरितार्थ करते हुए उनकी अगुवाई में नगर पालिका क्षेत्र में 5 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं नगर की तालाबों के सौंदर्य करण के साथ-साथ वृहद वृक्षारोपण का कार्य भी किया जा रहा है। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने बताया कि खरसिया नगर को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए 5000 पौधे सडक़ किनारे टाउन हॉल मैदान नगर के उद्यान बगीचों तालाब के किनारे मुक्तिधाम परिसर में मैदानों में एवं सभी स्कूलों के प्रांगण में बाउंड्री वॉल के किनारे किनारे जहां-जहां आवश्यक है और वृक्षों की छाया का लाभ आम आदमी उठा सके ऐसी जगह पर लगाए जा रहे हैं आज टाउन हॉल परिसर के बाउंड्री वालों के किनारे किनारे से कन्या विद्यालय बाल मंदिर सरस्वती शिशु मंदिर पीएम श्री आत्मानंद स्कूल के बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा 78 पौधे लगाए गए हैं इसी तरह अशोक बड़ पीपल आम नीम करंज आदि के पौधे लगातार आने वाले दिनों में खरसिया नगर के 5 हजार लोगों द्वारा नगर पालिका के सौजन्य से लगाएं जाएंगे। वृक्ष का आकार लेते तक जिनकी देखभाल और सुरक्षा नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिदिन खाद और पानी देकर की जावेगी प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के साथ ही पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण बहुत ही आवश्यक है इससे हमें ऑक्सीजन और छाया के साथ ही सेहत के लिए लाभदायक फल भी प्राप्त होते हैं। नगर के धार्मिक सामाजिक संस्थाओं एवं बुद्धिजीवी आगे आवे एवं वृक्षारोपण करते हुए शहर को ग्रीन खरसिया बनाने में सहयोग करें 5 हजार पौधों से निश्चय ही खरसिया नगर वासियों के स्वास्थ्य में सुधार होगा हम खरसिया नगर को हरा भरा शहर बनाने के संकल्प के साथ नगर पालिका की पूरी टीम के साथ कार्य कर रहे हैं। खरसिया नगर को हरा भरा बनाएं रखने के लिए मैं सभी नगर वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं अर्पित करता हूं।