रायगढ़

ओपी की पहल से राजीव गांधी नगर के हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल के रूप में होगा उन्नयन

रायगढ़। विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में राजीव गांधी नगर के शासकीय हाईस्कूल को अब हायर सेकेंडरी स्कूल के रूप में उन्नयन कर दिया गया है। इस बहुप्रतीक्षित निर्णय से क्षेत्र के विद्यार्थियों और अभिभावकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। संकुल राजीव गांधी नगर के प्राचार्य श्री मुन्नीराम रात्रे ने इस अवसर पर शिक्षा के विकास में रूचि रखने वाली,एस.एम.डी.सी (स्कूल प्रबंधन एवं विकास समिति) की अध्यक्ष श्रीमती शीला तिवारी का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनके सतत प्रयासों और दूरदर्शिता के कारण यह सपना साकार हो पाया।
प्राचार्य श्री रात्रे ने कहा, विद्यालय का हायर सेकेंडरी में उन्नयन केवल एक संस्था का विकास नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की भावी पीढिय़ों के उज्जवल भविष्य की नींव है। श्रीमती शीला तिवारी जी का मार्गदर्शन और प्रतिबद्धता प्रशंसनीय रही है। उनके अथक प्रयासों और विभागीय समन्वय से ही आज यह ऐतिहासिक उपलब्धि संभव हो सकी है।
यहां यह भी उल्लेखनीय होगा कि वर्ष 1987 से क्षेत्र में संचालित विद्यालय का प्राथमिक विद्यालय से माध्यमिक,माध्यमिक से हाई स्कूल और हाई स्कूल से हायर सेकेंण्डरी तक की यात्रा में अनवरत श्रीमती तिवारी के अथक प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
स्थानीय जनसमुदाय में उत्सव का माहौल
विद्यालय के हायर सेकेंडरी में उन्नयन की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। छात्र-छात्राओं व पालकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। कई पालकों ने कहा कि अब उनके बच्चों को सुरक्षित और अपने क्षेत्र में ही गुणवत्तापूर्ण उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मिलेगी, जिससे उनका भविष्य सुदृढ़ होगा।
श्रीमती तिवारी के प्रयासों की हर तरफ सराहना
एस.एम.डी.सी अध्यक्ष श्रीमती शीला तिवारी ने बताया कि विद्यालय उन्नयन की मांग लंबे समय से की जा रही थी। उन्होंने बताया, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पालकों और शिक्षकों के साथ मिलकर हमने बार-बार जिला शिक्षा अधिकारी व विभागीय अधिकारियों से संपर्क किया और विद्यालय की वास्तविक स्थिति व ज़रूरतों को प्रस्तुत किया। यह केवल मेरे नहीं, हम सभी की सामूहिक जीत है। श्रीमती तिवारी ने आगे कहा कि आने वाले समय में स्कूल में विज्ञान, कला और वाणिज्य तीनों संकाय शुरू करने की योजना है, ताकि विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चयन कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button