रायपुर। राजधानी रायपुर के डुंडा इलाके में शासकीय स्कूल और रिहायशी इलाके के बीच शराब दुकान खोले जाने के खिलाफ स्थानीय रहवासियों का आक्रोश फूट पड़ा है। इम्पीरिया अर्थ ईएक्स और फ्रेंड्स क्लब कॉलोनी के सैकड़ों लोग बच्चों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। रहवासियों का कहना है कि, शराब दुकान पूरी तरह से रिहायशी क्षेत्र के बीचों-बीच खोली गई है। इसके अलावा मदिरा दुकान डुंडा शासकीय हाई स्कूल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है। मदिरा दुकान से आस-पास के रहने वालों के माहौल तो बिगड़ेगा ही। स्कूली बच्चों पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। रहवासियों ने कलेक्टर और मुजगहन थाना क्षेत्र में इस संबंध में एक अल्टीमेटम लेटर भी सौंपा है। लेटर में अनिश्चितकालीन धरने में बैठने की सूचना के साथ शराब दुकान बंद करने का आवेदन भी किया है।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि, छत्तीसगढ़ सरकार की शराब नीति और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार, शैक्षणिक और धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में शराब दुकान खोलना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बावजूद प्रशासन की अनदेखी गंभीर चिंता का विषय है। स्थानीय विधायक मोतीलाल साहू, पार्षद मनोज जांगड़े और जोन अध्यक्ष सचिन वाधवानी को भी इस मामले से अवगत कराया गया। जिला कलेक्टर गौरव सिंह को जब कॉल पर जानकारी दी गई, तो उन्होंने उल्टा निवासियों को ही शराब दुकान के लिए ऑप्शनल जमीन खोजने की बात कह दी।
6 कॉलोनियों के बीचों-बीच खोल दी शराब दुकान
रहवासी टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे
