रायगढ़. एक ट्रेलर चालक ने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक चालक को जोरदार ठोकर मार दिया, इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। उक्त घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।
चपले निवासी
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चपले निवासी गितेश कुमार बैरागी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार को सुबह उसका छोटा भाई उदय बैरागी पैदल ही खरसिया गया था, जहां से अपने दोस्त की बाइक क्रमांक सीजी-13 एजेड 4832 को लेकर दोपहर में अपने घर लौट रहा था। इस दौरान बायंग चौक नंदेली रोड के पास पहुंचा था तभी पीछे से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी-13 एआर 5571 के चालक ने तेज एवं लपरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए बाइक चालक उदय बैरागी को जोरदार ठोकर मार दिया। इससे युवक के सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दिया, इससे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए खरसिया अस्पताल भेजा, और घटना की जानकारी परिजनों को दिया, ऐसे में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 112, 183(1) 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। वहीं सोमवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
ट्रेलर की ठोकर से बाइक चालक की मौत
