रायगढ़। जिले में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में सिर फटने से 2 युवकों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा रविवार शाम करीब 5 बजे लैलूंगा ब्लॉक के कूपाकानी मांझीआमा के पास डामर प्लांट रोड पर हुआ है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि दोनों की बाइक तेज रफ्तार में थे। जिससे बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। भीषण हादसे में मौके पर जिनकी मौत हुई है उनमें पिंटू मुंडा पिता बुधियार साय 22 वर्ष, ग्राम घोघरा, चौकी कोतबा थाना बागबाहर, सूरज यादव पिता दिनेश यादव 22 वर्ष चौकी कोतबा के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में दो युवक शिवकुमार मुंडा ग्राम घोघरा व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में लैलूंगा थाना प्रभारी इंगेश्वर यादव ने बताया कि, हादसे में दो युवकों की मौत हुई। घायल अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। इस कारण मृतक और घायलों का नाम पता नहीं चल सका है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।