रायपुर। सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कुछ बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नशे के लिए 500 रुपए मांगे थे नहीं देने पर उसे अधमरा कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि 6 से 7 बदमाश सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लात-घूसों, चप्पल से पीट रहे हैं। पीडि़त हाथ जोडक़र माफी मांग रहा है, लेकिन लडक़े उसे लगातार पीट रहे हैं। मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार रात की है। बदमाश युवक ने नशे के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर पंकज कुमार सिंह से पैसे की मांग की थी। पंकज ने पैसे देने से इनकार कर दिया। बदमाश पैसे नहीं देने की बात से नाराज थे और मौका पाते ही देर रात पंकज सिंह के घर पर पथराव किया। घर में घुसे और उसे मारते हुए बाहर निकाला और फिर बाहर भी उसकी बेरहमी से पिटाई की।
पीडि़त पंकज सिंह बोरियाकला इलाके की रिद्धि सिद्धि लोटस पार्क सोसाइटी का रहने वाला है। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पीडि़त थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचा है। पंकज ने बताया कि मारपीट करने वाला युवक अमन बंजारे उसका पड़ोसी है। मारपीट करने के दौरान युवकों ने पंकज को धमकी दी थी कि पुलिस से शिकायत करोगे तो इससे बुरा हाल होगा। वहीं, शिकायत के बाद मारपीट करने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गई है। सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के बाद आरोपी खुद को डॉन माफिया भी बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर अमन डॉन गैंग के नाम से वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। कुछ दिन पहले भी ऐसे बदमाशों ने मारपीट कर वीडियो बनाकर वायरल किया था।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बेरहमी से पीट-पीटकर किया अधमरा
