रायगढ़। विगत सप्ताहभर से लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव होने से कभी तेज धूप तो कभी हल्की बारिश होते ही उमस भर जा रहा है, जिसका असर अब लोगों के सेहत पर दिखाई देने लगा है। ऐसे में अब जहां अस्पताल के ओपीडी में मरीज कतारबद्ध हो रहे हैं तो वहीं वार्ड भी फुल नजर आने लगा है।
उल्लेखनीय है कि मई माह के शुरुआत से ही मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। इसके चलते कभी तेज धूप तो कभी अचानक बुंदाबांदी व अंधड़ चलने के कारण उमसभरी गर्मी हो रही है, जिसका असर लोगों के सेहत पर दिखाई देने लगा है। वहीं विगत सप्ताहभर से मौसम साफ होने के बाद जिले का तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया था, जिसके चलते लोग कड़ी धूप से परेशान हो रहे थे, इससे जहां दोपहर में सडक़ें विरान होने लगी थी, तो वहीं देर रात तक उमस परेशानी बढ़ा रही थी। ऐसे में जहां सोमवार को तेज धूप होने से अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था, जिसके चलते देर रात तक हवा नहंीं चलने से लोग पूरी रात बेहाल रहे, लेकिन मंगलवार को सुबह अचानक मौसम में बदलाव हुआ और हल्की बारिश हो गई, जिसके चलते मंगलवार को पूरे दिन आसमान में कभी बादल तो कभी धूप के चलते पूरे दिन उमस भरा रहा, साथ ही गर्मी इतना बढ़ गई थी कि पूरे दिन लोग बेहाल रहे, इसके चलते डिहाइड्रेसन की समस्या होने लगी है। इसके चलते जहां लोग दोपहर के समय घरों से निकलने में परहेज करते नजर आ रहे है तो वहीं शाम होते ही पार्कों में समय बिताते नजर आ रहे हैं। हालांकि मौसम को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि मई भर इसी तरह की मौसम रहने की संभावना है, जिसके चलते अब सर्दी-बुखार के साथ उल्टी-दस्त की समस्या आने लगी है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि एक पश्चिमी विक्षोभ 73 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है, साथ ही एक उपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे लगे बिहार के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक बना हुआ है, साथ ही एक द्रोणिका, दक्षिण ओडि़शा तक छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किमी ऊंचाई तक फैला है। जिसके चलते प्रदेश सहित जिले में बुधवार को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा गरज-चमक के साथ अंधड व छींटे पड़ सकता है। साथ ही जिले के पठार क्षेत्रो में अंधड के साथ बज्रपात होने की संभावना है, इससे अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि का दौर जारी रहेगा, साथ ही उमसभरी गर्मी का भी अहसास होगा।
मरीजों से पट रहा वार्ड
उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताहभर से तेज धूप व गर्म के चलते ज्यादातर लोगों को तेज बुखार व दस्त की शिकायत हो रही है, जिसके चलते जहां सुबह से ही मरीज कतारबद्ध नजर आ रहे हैं, तो वहीं वार्ड भी गंभीर मरीजों से पटा पड़ा है। ऐसे में मंगलवार को जिला अस्पताल के वार्ड में ज्यादातर मरीज तेज बुखार व दस्त के भी मरीज भरे हुए थे। ऐसे में बताया जा रहा है कि जब तापमान में वृद्धि हुई है, तब से हर दिन चार-पांच मरीज तेज बुखार से पीडि़त होकर भर्ती हो रहे हैं। इससे चार से पांच दिनों तक भर्ती होने के बाद ही स्वस्थ हो पा रहे हैं। साथ ही यही स्थिति मेडिकल कालेज अस्पताल में भी बना हुआ है।
मौसम में उतार-चढ़ाव से लोगों के सेहत पर असर
सुबह से ही अस्पतालों में मरीज हो रहे कतारबद्ध, तेज बुखार सहित अन्य मरीजों से पटा वार्ड
