रायगढ़। आनन्द मार्ग प्रचारक संघ के प्रवर्तक श्री श्री आनन्दमूर्ति के आज जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ग्राम सांगीतराई में एमर्ट अर्थात आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के बैनर तले नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम महासंभूति श्री श्री आनन्दमूर्ति के छायाचित्र पर ग्राम सरपंच श्रीमती कुमारी सिदार, युवा नेता बबलू सिदार, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोटिवेशनल स्पीकर सह संस्कार स्कूल के डायरेक्टर रामचंद्र शर्मा, चिकित्सा शिविर हेतु सेवा देने आये डॉक्टर विवेक प्रधान, डॉक्टर श्रीमती ज्योति विश्वाल, डॉक्टर वेद प्रधान, नेतराम साहू सर, अजय पटेल सहित आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर केदारनाथ प्रधान जी ने माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम के सञ्चालन में समाज सेवी एवं व्याख्याता श्री नेतराम साहू ने आनन्द मार्ग प्रचारक संघ के प्रणेता श्री श्री आनन्दमूर्ति जी के दर्शन पर प्रकाश डालते हुए आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के तत्वाधान में किये जा रहे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के शुभारम्भ के प्रति अपना आभार जताया द्य कार्यक्रम पे पधारे मुख्य अतिथि ने आनन्द मार्ग प्रचारक संघ द्वारा आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के तत्वाधान में किये जा रहे समाज कल्याण कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने आगे कहा की जीवन तो सभी जीते हैं पर जीवन वही सफल है जो दूसरों के किये जिए समाज की भलाई के लिए जिए। जो समाज में भलाई के लिए कुछ योगदान कर जाते हैं उन्हें याद किया जाता है।
आत्म मोक्षार्थ जगत हिताय च को चरितार्थ करने आज आज आनन्द मार्ग प्रचारक संघ विश्व के 180 से भी अधिक देशों में कार्यरत है जो विश्व में नवमानवतावाद, अध्यात्म परक सामाजिक आर्थिक दर्शन प्रउत अर्थात प्रगतिशील उपयोगी तत्त्व, योगिक चिकित्सा पद्धति, प्रभात संगीत, आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम इत्यादि कल्याण मूलक कार्यक्रम के माध्यम से समाज सेवा का कार्य कर रही है। आज श्री श्री आनन्दमूर्ति के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में देश विदेश में जगह जगह भजन कीर्तन, नारायण सेवा, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, मिष्ठान्न वितरण, शरबत वितरण किया जा रहा है। ग्राम सांगीतराई में हुए एमर्ट अर्थात आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 100 महिला, पुरुष और बच्चों का नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवा का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में खितिभूषण गुप्ता, श्रीमती गीता गुप्ता, मनोरंजन नायक, श्रीमती अनीता नायक, गौतम प्रधान, श्रीमती धरित्री प्रधान, अरुण प्रधान, रमेश गुप्ता, राजेश आनन्द, रंजीत आनन्द ,के आई टी कॉलेज रायगढ़ से पधारे अजय पटेल, भारतीय जीवन भीमा के वरिष्ठ विकास अधिकारी प्रशांत सिंह ठाकुर सहित ग्राम कोटवारा, स्वच्छता दीदी ने विशेष सहयोग दिया द्य कार्यक्रम के अंत के सफल आयोजन के लिए के समाज सेवी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के रसायन विभाग के व्याख्याता नेतराम साहू ने सरपंच सहित ग्रामवासियों की तरफ से आभार जताया एवं पुन: इस तरह के सेवमूलक कार्य करने की अपील कीद्य उक्ताशय की जानकारी आनन्द मार्ग प्रचारक संघ की रायगढ़ भुक्ति के भुक्ति प्रधान जनरल गौतम प्रधान ने दी।
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आनन्द मूर्ति की याद में
रामचंद्र शर्मा सहित गणमान्य रहे मौजूद
