सारंगढ़। जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने प्रेस से चर्चा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा देश में जाति का जनगणना कराये जाने के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए इसे सामाजिक उत्थान की दिशा में मील पत्थर बताया।आजादी के बाद लगातार जातिगत जनगणना करने की मांग विभिन्न संगठन द्वारा समय समय किया जाता रहा है इस मांग को पूरा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबित कर दिया कि वह देश के सभी वर्गों के चिंता करते हैं तथा भाजपा की सरकार देश के सभी वर्गों के उत्थान व प्रगति के लिए चिंतित है। संजय पांडेय ने आगे बताया कि जाति का जनगणना सामाजिक उत्थान को बढ़ावा देने तथा सबका साथ, सबका विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।जाति का जनगणना होने से जाति संबंधी आंकड़ों की सटीक जानकारी प्राप्त होगी। जिससे उत्थान के लिए और विकास के लिए ठोस योजना बनाने में सहायक सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए इस अभूतपूर्व कदम से प्रत्येक जाति समूह के बारे आर्थिक व सामाजिक स्थिति के बारे में जानकारी मिलेगी तथा उनके उत्थान के लिए राज्य व केन्र्द सरकार को योजना बनाने व उसको लागू करने में सहायता मिलेगी। जाति गत जनगणना से विकास से कोसो दूर लोगो को विकास की धारा में जुडऩे का मौका मिलेगा तथा विकास से कोसो दूर लोगो को सामाजिक व आर्थिक मजबूती मिलेगी वे लोग अन्य समाज के साथ कंधे कंधे मिलाकर चलेंगे तभी भाजपा के सोच अनुरूप समरसता बढ़ेगी, तभी पं. दीनदयाल उपाध्याय का अंत्योदय योजना फलीभूत होगा।