रायगढ़। जिला मुख्यालय के पतरापाली स्थित जिंदल कंपनी के फर्नेस में काम करते समय एक श्रमिक अधिक हिट होने से चक्कर खाकर गिर गया, जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पतरापाली स्थित जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड कंपनी में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला के अहिरावन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजुरी निवासी विजय बहादुर पिता शिवदवर (37 वर्ष) विगत 15 वर्षों से रायगढ़ के पतरापाली में रहते हुए क्वीस कैफे ठेका कंपनी के तहत श्रमिक का काम कर रहा था। इस दौरान शनिवार को उसकी ड्यूटी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे का शिफ्ट था, इससे समय से पहुंच कर वह काम पर लग गया था।
ऐसे में कंपनी के फर्नेस काम करने के दौरान रात करीब दो बजे के आसपास फर्नेस अचानक हीट हो गया, जिससे विजय बहादुर ने अपने साथी को बताया कि उसके सीने में तेज दर्ज हो रहा है, इससे उसके साथी ने आराम करने को कहा, इस बीच थोड़ी देर बाद जब उसका साथी उसे देखा तो वह अचेत पड़ा था, ऐसे में उसने अपने अधिकारियों को सूचना देते हुए उसे उपचार के लिए जिंदल अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि विजय बहादुर अपनी पत्नी के साथ पतरापाली में किराए के मकान में रहता था, इससे उसके शव को परिजनों को सौंपने की तैयारी चल रही थी, इस बीच पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे जिला अस्पताल भेजा और मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
मुआवजे को लेकर हुआ हंगामा
रविवार को श्रमिक की मौत की सूचना मिलते ही इंटक नेताओं की टीम जिंदल अस्पताल पहुंच गई और परिजनों के साथ मुआवजे की मांग करते हुए विरोध शुरू कर दिया। ऐसे में बढ़ रहे हंगामे को देखते हुए मृतक के परिजनों को दो लाख व 70 हजार तात्कालिक राशि के साथ घर तक एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की गई, तब जाकर मामला शांत हुआ।
जिंदल के फर्नेस में काम कर रहे श्रमिक की बिगड़ी तबीयत
अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत
