सारंगढ़। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी बंजारे के पास आमजनों ने भेंट व शिकायत कियें कि – नया तालाब पार में अस्थाई लीज की सूचना मुख्य नपा परिषद अधिकारी से शिकायत हुई, कार्यवाही शुन्य रहा। डॉ संजय कन्नौजे कलेक्टर सर
नया तालाब पार में मकान के पीछे रिक्तभूमि को नियम विरूद्ध अस्थाई लीज जारी की गई थी उक्त आबंटन को निरस्त करने की मांग नपां अध्यक्ष के साथ आमजनता ने की है। नपा परिषद सारंगढ़ द्वारा विगत 10 वर्ष पूर्व मधुसूदन बानी पिता नित्यानंद बानी को अस्थाई लीज पर नया तालाब पार में उनके निजी मकान के पीछे लगभग 10 & 41 वर्गफीट साईज का भूखण्ड / प्लाट आबंटित किया गया है। जो कि सर्वथा नियमों के विपरीत है। नगरपालिका में उक्त भूखण्ड / प्लाट का नाम मात्र का 850 – 950 रू. मासिक किराया लिया जा रहा है। जबकि उक्त भू खण्ड / प्लाट तालाब का एरिया है। नपा सारंगढ़ द्वारा उक्त प्लाट / भूखण्ड का लीज नवीनीकरण अप्रैल 2024 तक ही हुआ है।जबकि – स्टाम्प ड्यूटी अप्रैल 2022 तक चुकाई गई है। लीज नवीनीकरण के लिए स्टाम्प पेपर नहीं दिया गया है जिससे शासन को राजस्व की क्षति पहुंचाई गई है।
चूंकि उक्त भूखण्ड, प्लाट नया तालाब का पार, भाग है। शासन द्वारा तालाबों की संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु तालाब पारों को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश है। अतैव नया तालाब पार की संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु उक्त भूखण्ड / प्लाट को तोड़ा जाना आवश्यक है मधुसूदन बानी पिता नित्यानंद बानी को नया तालाब पार में स्वयं के मकान के पीछे अस्थाई रूप से नियम विरुद्ध आबंटित 10 & 41 वर्गफीट साईज का भूखण्ड / प्लाट को निरस्त करते हुए स्थल को अतिक्रमण से मुक्त कराने का कष्ट करें। मा . कलेक्टर महोदय सुनने में यह भी आया है कि – आवेदक धीरज कहार आत्मज स्वर्गीय राजेश कहार के द्वारा इसी मामले को लेकर आपको ज्ञापन सौंपा है।
नया तालाब अस्थाई लीज निरस्त करें कलेक्टर जी
