रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में आज दोपहर में एक तेज रफ्तार बस पलटने से 2 लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकाला और धरमजयगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद चालक बस छोडक़र भाग निकला। धरमजयगढ़ के नीचे पारा स्थित पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
जानकारी के मुताबिक, शमीम ट्रेवेल्स की बस आज दोपहर रायगढ़ से बगीचा की ओर निकली थी। इस दौरान बस में करीब 15 यात्री सवार थे। बस शाम लगभग करीब 5 बजे धरमजयगढ़ के नीचे पारा स्थित पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। इस दौरान वहां से निकल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है उक्त घटना सामने का पट्टा टूटने से हुई है । जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। इसके अलावा किसी प्रकार की हताहत की खबर नही है वहीं मौके पर धरमजयगढ़ पुलिस पहुंच गई है और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
तेज रफ्तार शमीम बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो यात्री घायल
