रायगढ़. गुरुवार को देर रात कोड़ातराई-पुसौर रोड से दो युवक एक्टिवा में शराब लेकर बिक्री के लिए जा रहे थे, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 127 पाव देशी व अंग्रेजी शराब जब्त किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जुटमिल पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो युवक एक्टिवा वाहन में भारी मात्रा में शराब लेकर बिक्री करने जा रहे हैं। जिससे पुलिस टीम आरोपियों को पकडऩे के लिए सिंह पेट्रोल पंप मेनरोड, कोडातराई के पास रोककर उनकी तलाशी ली, जिससे झोला और पिटठू बैग में अंग्रेजी व देशी शराब की बोतलें मिली। ऐसे में पुलिस ने आरोपियों से पूछता किया तो उनकी पहचान प्रहलाद बरेठ (34 वर्ष) पिता दिलीप साय बरेठ और नितेश पटेल (20 वर्ष) पिता संतोष कुमार पटेल दोनों निवासी ग्राम सुपा थाना पुसौर के रूप में हुई और दोनों के कब्जे से 48 पाव गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब और 79 पाव देशी मदिरा प्लेन कुल कीमत 12,080 रुपए बरामद की गई। साथ ही होंडा एक्टिवा (क्रमांक सीजी13 एएक्स 0618) की अनुमानित कीमत 60,000 को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ जूटमिल पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59-क के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर भेजा दिया है।
एक्टिवा से शराब की तस्करी करते दो गिरफ्तार
इनके कब्जे से 127 पाव अंग्रेजी व देशी शराब जब्त
