खरसिया। अधिवक्ता संघ खरसिया द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों और जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और सरकार से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवनारायण राठौर, उपाध्यक्ष आर.एम. शेख, सचिव राजेंद्र डनसेना सहित एम. एच. शाबरी, रूपेंद्र जायसवाल, झूलसाय यादव, वेदप्रकाश राठौर, मोहन लाल राठौर, हरिशंकर राठौर, भोगीलाल यादव, आर.डी. बघेल, सुदेश राठौर, दिनेश राठौर, विकास महंत, अनिता पटेल, युगल बैष्णव, सोम बहिदार, जगन्नाथ मिश्रा, चंद्रकांत वैष्णव, शानू अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, श्याम लाल पटेल, विजय डनसेना, नागेश राठौर, मनबोध चौहान, कालीचरण निषाद सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात अधिवक्ता संघ खरसिया की बैठक में सर्वसम्मति से एम. एच. शाबरी को आगामी निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया।