सारंगढ़। गुरु घासीदास पुष्प वाटिका स्थल पर डॉ भीम राव अंबेडकर का 14 अप्रैल 25 को प्रथम बार सारंगढ़ में ऐतिहासिक शोभायात्रा के साथ जयंती समारोह संपन्न हुई। जिसमें हजारों संख्या में लोग बहुत उत्साह के साथ शामिल हुए। जिसमें शोभा यात्रा व जयंती समारोह के साथ नवनिर्मित जैतखम्भ का लोकार्पण हुआ। जयंती समारोह में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम दूरदर्शन कलाकार लोक कला मंच चिस्दा संचालक डॉ जयनारायण किशोर जी का टीम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। शोभा यात्रा में बड़े पैमाने में महिला सतनामी शेरनी संगठन की शानदार भागीदारी रही, साथ ही सभी जनप्रतिनिधि आम नागरिक बच्चे बुजुर्ग युवा कर्मचारी अधिकारी एवं डॉ भीमराव प्रतिमा स्थापना समिति एवं सतनामी विकास परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्यगण का सहयोग साथ रहा। शोभायात्रा में शासन प्रशासन पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग का विशेष सहयोग रहा।
शोभायात्रा में डीजे के साथ नाचते गाते झुमते आतिश बाजी के साथ बाबा साहब के जयकारा लगाते स्थापित जपं हृदय स्थल पर आदम कद प्रतिमा डॉ. भीमराव जी की स्थापित स्थल पर दीप प्रज्वलित कर बुद्ध वंदना त्रिशरण नारे लगाते केक काटे गए जहां से शोभायात्रा पुष्प वाटिका पहुंची। नव निर्मित जैत खाम का सभी अतिथियों ने लोकार्पण किये। मंचीय कार्यक्रम का आरंभ हुआ लैलून कुमार भारद्वाज जी ने अध्यक्षीय वक्तव्य दिए जिसमें बाबा साहब की 134 वीं जयंती की बधाई व शुभ कामना देते हुए बाबा के तप त्याग बलिदान विचारधारा पर प्रकाश डाले एवं बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने की बात कहते हुए मंचस्थ अतिथियों विधायक उत्तरी जांगड़े, पूर्व विधायक श्रीमती केरा बाई मनहर, डॉ छबिलाल रात्रे, पद्मा मनहर, कामदा जोल्हे, नपा अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे द्वारा किए गए क्षेत्र में समाज हित में किए गए रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त कियें।
जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे एवं जपं अध्यक्ष श्रीमती ममता राजीव सिंह ठाकुर ने शानदार वक्तव्य दिए। सभी पूर्व विधायक, समस्त जिला पंचायत सदस्य लता लक्ष्में, विनोद भारद्वाज, स. आयुक्त सुखदेवे ने भी संबोधित करते हुए भव्य, ऐतिहासिक जयंती के लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए एवं बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने एवं देश हित में किए गए अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए डॉ बाबा भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए सभी को जयंती की शुभकामनाएं दियें। कार्य क्रम के मुख्य अतिथि ज्ञान बोधी ने जयंती समारोह में बाबा साहब की योगदान एवं बुद्धिस्म पर प्रकाश डालें एवं सभी को बाबा साहब की जयंती की बधाई दिए अध्य. सतनामी विकास परिषद सारंगढ़ देवनारायण वर्मा ने भी सभी को आभार व्यक्त करते हुए बाबा साहब की जयंती की शुभकामनाएं दिए। जयंती कार्यक्रम आकर्षक रहा दूरदर्शन कलाकार ओजरा भर फुल के संचालक डॉ जयनारायण किशोर की टीम ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम बाबा साहेब की जीवनी पर आधारित गीत संगीत नृत्य के माध्यम से शमां बांधे,बाबा साहब की की जयंती समारोह शोभा यात्रा कार्यक्रम में सतनामी शेरनी ग्रुप का शानदार योग दान रहा। जयंती समारोह में क्षेत्र के लोग हजारों की संख्या में पहुंचकर भव्य ऐतिहासिक जयंती संपन्न की। जिसमें सतनामी विकास परिषद के पदाधिकारी एवं अध्यक्ष देवनारायण वर्मा भी टीम के साथ पूरे समय तक उपस्थित रहे।
डॉ अंडेकर का भव्य शोभा यात्रा जैत खाम का लोकार्पण संपन्न
