रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन की नियमित मॉनिटरिंग पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से की जा रही है। जिससे बच्चों की उपस्थिति, नाश्ता व भोजन वितरण की पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। इस प्रणाली की नियमित समीक्षा विभाग द्वारा की जा रही है।
इसी क्रम में 2 अप्रैल 2025 को जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र रेगडा-1, रेगडा-3 की कार्यकर्ता श्रीमती वृन्दावती पोबिया, श्रीमती सुरूचि भगत को कार्य में लापरवाही के कारण नोटिस जारी किया जाकर जवाब मांगा गया था। इस हेतु श्रीमती वृन्दावती पोबिया, श्रीमती सुरूचि भगत जवाब देने के लिए जिला कार्यालय में उपस्थित हुई, जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पूछा गया कि पोषण ट्रैकर एप में आज की उपस्थिति कहां है तथा पोषण पखवाड़ा के दौरान आज की गतिविधियों की एण्ट्री की क्या स्थिति है, जिस पर कार्यकर्ताओं द्वारा अंसतुष्टी पूर्ण जवाब दिया गया। मोबाईल चेक करने पर झूठ साबित हुआ। जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए श्रीमती वृन्दावती पोबिया, श्रीमती सुरूचि भगत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आज एक दिन का मानदेय काटने का आदेश जारी किया गया। जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से निगरानी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी और आगे भी आवश्यकता सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लापरवाह दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कटा एक दिन का मानदेय
