रायगढ़
गड्ढे में गिरे शावक हाथी का सफल रेस्क्यू

रायगढ़। धरमजयगढ़ वनमंडल के बाकारूमा रेंज अंतर्गत जमाबीरा बीट में शनिवार तडक़े एक शावक हाथी अपने दल से बिछडक़र गड्ढे में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही हाथी ट्रैकर्स ने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। वहीं मिली जानकारी अनुसार सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ वनमंडल अधिकारी सहित अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए महज चार घंटे के भीतर शावक हाथी को सुरक्षित गड्ढे से बाहर निकाल लिया। वन विभाग की इस तत्परता से शावक की जान बच गई। जानकारी अनुसार वन विभाग ने शावक हांथी को गुड़ चना खिलाकर जंगल मे उसकी माँ से मिला दिया है।