रायगढ़। महापौर के किचन केबिनेट में एमआईसी सदस्य के रूप में जल विभाग का प्रभार लेने के बाद भाजपा के वरिष्ठ पार्षद पंकज कंकरवाल बुधवार को एक्शन मोड में नजर आये और आगामी ग्रीष्मकाल में शहर के भीतर पेयजल और निस्तारी की सुचारू व्यवस्था के लिये महापौर जीवर्धन चौहान और सभापति डिग्रीलाल साहू सहित पार्षदों के साथ फिल्टर प्लांट पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया और जल व्यवस्था से रूबरू होते हुए आगामी गर्मी के दिनों में पानी की कमी के मद्देनजर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये।
गर्मी में पानी की सुचारू आपूर्ति हेतु जल विभाग के प्रभारी एमआईसी सदस्य पंकज कंकरवाल आज एक्शन मोड में नजर आये उन्होंने महापौर जीवर्धन व सभापति डिग्री साहू सहित एमआईसी मेंबर एवं पार्षदों के साथ फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। महापौर जीवर्धन ने फिल्टर प्लांट के मौजूदा अधिकारियों को गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं जल विभाग प्रभारी पंकज कंकरवाल ने जल विभाग में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से पानी की सप्लाई के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और गर्मी के दिनों में पानी की कमी नही होनें से संबंधित आवश्यक पहल समय से पहले करने के निर्देश दिये। इस दौरान निगम के महौपार जीवर्धन चौहान ने कहा गर्मी में विद्युत खपत अधिक होती है उन्होंने विद्युत व्यवस्था का भी समुचित निरीक्षण किया। चांदमारी स्थित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करने के दौरान सभापति डिग्रीलाल साहू, जल प्रभारी पंकज कंकरवाल, एमआईसी सदस्य मुक्तिनाथ प्रसाद, अमित शर्मा, वार्ड नं. 10 के पार्षद नब्बू उर्फ मोहम्मद नवाब, खोलू सारथी, पूर्व पार्षद श्रवण सिदार, अनुप जायसवाल, राहुल नामदेव, निगम के एई सुरज देवांगन, जल प्रभारी टिल्लू शर्मा व निगम के कर्मचारियों की मौजूदगी भी रही।
इससे पूर्व महापौर जीवर्धन चौहान ने सफाई विभाग की बैठक में भी वार्ड की सफाई पर जोर देते हुए कहा आम जनता ने बदलाव के लिए उन्हें समर्थन दिया है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से कहा सफाई व्यवस्था को लेकर आम जनता के मध्य सकारात्मक संदेश जाना चाहिए। जल विभाग की बैठक उपरांत फिल्ड में उतरकर शहरवासियों को गर्मी में स्वच्छ पेयजल की सुचारू आपूर्ति को लेकर जमीनी पहल शुरू कर दी है।
गर्मियों में पानी की सुचारू आपूर्ति हेतु महापौर जीवर्धन ने किया फिल्टर प्लांट का निरीक्षण
