रायगढ़. तीन दोस्त शराब के नशे में कुछ दिन पहले आपस में मारपीट किए थे, जिससे एक युवक को गंभीर चोट लगने से अचानक तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के सिवान जिला अंतर्गत थाना जीरोदेही ग्राम तीतरा निवासी वीरेंद्र यादव पिता जानकी यादव (30 वर्ष) विगत कुछ माह पहले काम की तलाश में रायगढ़ आया था, इस दौरान पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के गेरवानी में स्थित चंद्रहासिनी इस्पात प्लांट में श्रमिक का काम मिलने से प्लांट के ही लेबर कालोनी में रहता था। ऐसे में विगत 28 फरवरी को उसने अपने दोस्त कुलदीप, पिंटू और संतोष के साथ मिलकर चारों ने जमकर शराब का सेवन किया, जिससे अधिक नशा होने के कारण वहीं पर पड़ गए थे। ऐसे में कुछ देर बाद किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जिससे वीरेंद्र यादव के साथ उसके दोस्तों ने मारपीट किया, इससे उसके सिर व शरीर में अंदरुनी चोट लग गई थी, जिससे आसपास में उपचार कराकर उसके कमरे पर छोड़ दिए, ऐसे में 11 मार्च को सुबह उसकी तबीयत ज्यादा नाजूक होने लगी, इससे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां भर्ती कर इलाज चल ही रहा था, कि दोपहर करीब एक बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पंचनामा दर्ज कर घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया, जिससे बुधवार को परिजनों के आने पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब मर्ग डायरी पूंजीपथरा थाना भेजा जाएगा, जहां जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मदमस्त दोस्तों के बीच हिंसक झड़प, युवक की मौत
