रायगढ़। विगत तीन दिनों से हो रही रूक-रूक कर बारिश के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आ गई, जिससे गर्मी व उसम से राहत मिली है। साथ ही अभी और दो दिनों तक जिले में अच्छी बारिश के साथ बज्रपात होने की संभावना व्यक्ति की गई है।
गौरतलब हो कि विगत 15 दिनों से जिले में बारिश बंद हो गई थी, जिससे तेज धूप व उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया था, लेकिन इन दिनों एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पूर्व झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर स्थित है तथा ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी ऊंचाई पर बना हुआ है। इसके साथ ही एक एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है, जिसके चलते जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में विगत तीन दिनों से रूक-रूक कर हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अभी अगले दो दिनों तक मौसम इसी तरह से रहेगा, साथ ही जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में वज्रपात भी होने की संभावना है। वहीं गुरुवार को पूरे दिन बादल छाए रहा तथा दोपहर बाद तेज गर्जना के साथ अच्छी बारिश हुई, इसके साथ ही चक्रवात के चलते जिले में पूरी रात हल्की बारिश का दौर जारी रहा, जिसके चलते अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आ गई है, जिससे लोगों को गर्मी व उसम से काफी राहत मिली है। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आगले दो दिनों के बाद ही मौसम साफ होगा, जिसके बाद तापमान वृद्धि होने की संभावना है।
फसल के लिए अनुकुल मौसम
इस संबंध में किसानों का कहना है कि इस समय धान की बाली आने वाली है, ऐसे मे हो रही लगातार हल्की से मध्यम वर्षा धान फसल के लिए काफी लाभदायक है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि अगर इसी तरह से सप्ताहभर तक मौसम रहा तो धान का पैदावार बेहतर होगा। इस समय अगर तेज बारिश होगी तो फसल को नुकसान हो सकता है। साथ ही यह बारिश धान के अलावा अन्य बागवानी फसल के लिए भी लाभदायक है।
जिले में 1104.9 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज
चालू वर्षा मौसम में रायगढ़ जिले में 21 सितम्बर तक 1104.9 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 17.6 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले के रायगढ़ तहसील में 1104 मिली मीटर, पुसौर में 1182.8, खरसिया में 913.4, घरघोड़ा में 1091.5, तमनार में 1060, लैलूंगा में 1121.4, मुकडेगा में 1229.8, धरमजयगढ़ में 1198.2, छाल में 949 एवं कापू में 1198.9 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।
रूक-रूक कर हो रही बारिश से तापमान में आई कमी
अगले दो दिनों तक जिले में अच्छी बारिश की संभावना
