रायगढ़। घरेलू समस्या से परेशान होकर एक युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम दर्रीडीह निवासी कीर्तन प्रधान पिता ईश्वर प्रधान (42 वर्ष) खेती-किसानी का काम करता था। ऐसे में विगत कुछ दिनों से उसके चचेरे भाईयों के साथ किसी बात को लेकर विवाद था, जिससे वह परेशान रहता था। ऐसे में शुक्रवार को सुबह वह घर में बोला कि मक्के खेेत में जा रहा है, जहां उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया, इससे खेत में ही अचेत पड़ा हुआ था। इस दौरान सुबह करीब 10 बजे उसके पड़ोसी जब खेत की तरफ गए तो उसे अचेत देख कर परिजनेां को सूचना दिया, जिससे उपचार के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे दोपहर करीब तीन बजे मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया, जहां उपचार चल ही रहा था कि शाम करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई। शनिवार को सुबह घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरंात शव परिजनेां को सौंप दिया है।
जहर सेवन कर ग्रामीण ने की खुदकुशी



