घरघोड़ा

घरघोड़ा न्यायालय में जागरूकता शिविर का आयोजन

रायगढ़। प्रधान जिला न्यायाधीश जितेन्द्र जैन एवं जिला अपर सत्र न्यायाधीश अभिषेक शर्मा के मार्गदर्शन में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार के परिपालन में अधिवक्ता राजेश सिंह ठाकुर की उपस्थिति में जिला अपर सत्र न्यायालय घरघोड़ा न्यायालय परिसर में नालसा गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ।
अधिवक्ता राजेश सिंह ठाकुर अपर लोक अभियोजक ने कहा कि यदि कहीं कोई समस्या है तो उसका समाधान होता है। आवश्यकता इस बात की है कि उसकी जानकारी हमें होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके कानूनी अधिकारों, कर्तव्य व समय पर न्याय उपलब्ध करवाना है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अधिकतर मामलों को मध्यस्थता द्वारा सुलझाने का प्रयास किया जाना चाहिए। ताकि लोगों में आपसी भाईचारा कायम रहे। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को लोक अदालत के माध्यम से न्यायिक मामलों को सुलझाने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिले में आगामी 8 मार्च को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। अधिकतर मामलों का निपटारा पंचायत स्तर पर ही किया जाना चाहिए। जिससे समय की बचत के साथ-साथ पैसों की भी बचत होती है। इस दौरान लीगल सर्विसेज एक्ट के तहत नालसा के गठन के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्रामीणजन को भूमि से संबंधित सीमांकन कानून की जानकारी प्रदान की। शिविर में योजनाओं से संबंधित पैम्पलेट वितरित किए गए। शिविर में न्यायालय अधिवक्तागण, पैरालीगल वैलेंटियर्श बालकृष्ण चौहान, लवकुमार चौहान एवं ग्रामीणजन, पक्षकार उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button