जशपुरनगर। ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बगीचा के रायकेरा चाक के पास बाइक सवार युवक को ठोकर मारकर घायल कर दिया ,जिससे युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक भाग रहा था, जिसे बगीचा पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया है और उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिला के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रायकेरा निवासी सानू राम ने बगीचा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका बेटा रामकुमार (29 वर्ष) मोटर साइकल में रायकेरा चौक बगीचा के पास था, इसी दौरान अंबिकापुर रोड की ओर से जशपुर की ओर आ रहे एक अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए उसके बेटे को टक्कर मारकर भाग गया है, जिसे इलाज हेतु शासकीय अस्पताल में लेकर आने पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना मिलत ही तत्काल मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए बगीचा पुलिस के द्वारा आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध बी एन एस की धारा 106(1) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में संदेही ट्रक का पीछा करते हुए हाइवे पेट्रोलिंग टीम जशपुर के सहयोग से लोरो घाट जशपुर में संदेही ट्रक क्रमांक सीजी04 एमपी 4830 को को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम दिनेश कुमार यादव पिता लल्लू यादव 38 वर्ष, निवासी दायमंती नगर जिला दमोह (मध्यप्रदेश) का होना बताया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही किया है।
ट्रक की ठोकर से बाइक चालक की मौत
