जशपुरनगर। जिला पुलिस गुम बच्चों को ढूंढने अत्यंत संवेदनशील है, जिसके मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में जशपुर पुलिस ,ऑपरेशन मुस्कान के तहत् लगातार गुम बच्चों को ढूंढने प्रयासरत है। जशपुर पुलिस के द्वारा निरंतर प्राथमिकता के आधार पर अपने सक्रिय मुखबीर तंत्र व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद तथा गुम बच्चों के परिजनों के सहयोग से राज्य के विभिन्न जिलों से बच्चों को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है, साथ ही जशपुर पुलिस की टीम राज्य के बाहर जाकर भी गुम बच्चों को ढूंढ वापस ला रही है। पुलिस के द्वारा विगत एक वर्ष से अब तक 138 बच्चों को दस्तयाब किया जा चुका है। जिनमे से 34 बच्चों को जिले के बाहर से दस्तयाब किया गया है, इसमें 19 बच्चों को देश के अन्य राज्यों से दस्तयाब कर वापस लाया गया है हैं।देश के विभिन्न राज्यों से दस्तयाब किए गए बच्चों का आंकड़ा क्रमश: इस प्रकार है हरियाणा राज्य से एक, झारखंड राज्य से चार, उत्तरप्रदेश से एक, तमिलनाडु से दो, हिमाचल प्रदेश से एक, महाराष्ट्र से तीन, उड़ीसा से एक, कर्नाटक से पांच तथा दिल्ली से एक बच्चे को दस्तयाब किया गया है।
जशपुर पुलिस द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों से 15 बच्चों को क्रमश: रायगढ़ जिले से 12 बच्चे, शक्ति जिले से 01 बच्चे, बिलासपुर जिले से 01 बच्चे को तथा अंबिकापुर से 01 बच्चे को दस्तयाब किया जाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है, शेष 104 बच्चों को जिले के भीतर विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रों से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। यहां यह बताना आवश्यक है की दस्तयाब किए गए 138 नाबालिक बच्चों में 56 मामले में बच्चे प्रेम प्रसंग के कारण,49 मामले में घर वालों से नाराज होकर तथा 29 मामले में काम के लालच में झांसे में आकर, व 04 मामले में घूमने के बहाने घर छोड़ कर चले गए थे।
गुम मामलों में अधिकांश में नाबालिक बच्चे प्रेम प्रसंग के कारण घर से भाग जाते हैं, इस संबंध में जशपुर पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों को जागरूक किया जाएगा। गुम बच्चों के अतिरिक्त विगत एक वर्ष में जशपुर पुलिस को गुम इंसानों के दस्तयाबी में भी सफलता मिली है, अब तक जशपुर पुलिस द्वारा 342 गुम इंसानों को दस्तयाब सकुशल घर लौटाया जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर ने बताया की जशपुर पुलिस के द्वारा गुम बच्चों को ढूंढने के लिए जिले के बाहर तथा राज्य के बाहर लगातार टीम भेजी गई, जिसका नतीजा रहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को ढूंढने में सफल हुए, खासकर नाबालिक बालक/बालिकाओं को ढूंढना पुलिस के लिए पुलिस के लिए चुनौती थी, पर अंतत: परिणाम सुखद रहे।
‘ऑपरेशन मुस्कान’ में जशपुर पुलिस को मिल रही सफलता
एक वर्ष में 138 बच्चों को सकुशल बरामद कर लौटाई खुशियां
